/mayapuri/media/post_banners/2e335dc3fe3f824e97489e45e64b0932a6f79b21212d45a7037bac20a193ef1c.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्टे एपिसोड में दिखाया गया कि देविका अनुपमा को समझा रही है कि उसे ये ऑफर सिर्फ इसलिए मना नहीं करना चाहिए क्योंकि वनराज को इससे दिक्कत है। ये उसकी प्रॉब्लम है।
/mayapuri/media/post_attachments/6b4d193552c255ee0ba106a9c58ca0fd191f4c2828a73652bfc7ab89dbac0061.jpg)
अगर ये ऑफर एक्सेप्ट करना ही नहीं था तो अनुज के ऑफिस में जाकर विमन इम्पावरमेंट पर लम्बा लेक्चर देने की क्या जरूरत थी। अगर तू आगे बढेगी तो अपने साथ न जाने कितनी ही औरतों को हौसला मिलेगा। कुछ करने की हिम्मत मिलेगी।
/mayapuri/media/post_attachments/ee3cbd8bfd03efecee4a22d9d010ecc492648dcdcc0a7e4a0765ff8f7d966d92.jpg)
इसके बाद अनुपमा उधेरबुन में थी कि वो क्या करे। वहीं वनराज को ऐसा लग रहा था कि अनुपमा ये ऑफर मना कर देगी। उधर अनुज बेचेन हो रहा था कि अब अनुपमा बताएगी कि उसका क्या फैसला है।
/mayapuri/media/post_attachments/6f7d6eae3172916b9855546e40b137d7ef38a92900ca1b56e6cce09dc615ffe7.jpg)
इसके बाद अनुज के गेट की घंटी बजती है और एक मिठाई का डब्बा आता है। शाह परिवार में भी केंजल की लाई मिठाई सब खा रहे होते हैं और पूछते हैं कि ये किस खुशी में।
/mayapuri/media/post_attachments/ef0528fc3c914ca5a6d31dfa8ac199a17b84ce2e151f930d9c267ecc0eac17f0.jpg)
अनुपमा कहती है कि ये मिठाई मैंने मगाई है क्योंकि मैंने अनुज के ऑफर को स्वीकार कर लिया है। इसपर वनराज उसपर चिल्लाता है और कहता है कि वो ये काम नहीं करेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/add4c8694386022e53c93189d44cda35c116378da2d7152226ee620336857b4a.jpg)
अनुपमा कहती है कि वो अब अनुपमा वनराज शाह नहीं है। वो जरूर करेगी। बा भी कहती है उसे की कभी दूसरो के बारे में सोच लिया कर। अनुपमा कहती है कि 26 साल से दूसरो के बारे में ही सोचा है। आज मैं अपने बारे में सोच रही हूँ।
अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और वनराज की बहस होती है जिसमें अनुपमा उसे चैलेंज करती है कि मुझे रोक कर दिखाओ।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)