/mayapuri/media/post_banners/ebbf253631d6393bd2f89d87285ec562e5cf7a3ab5933ca675c8cd4fdb90ae7d.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया कि अनुज से देविका कहती है कि तुम 26 साल तक एक ही लड़की से कैसे प्यार कर सकते हो। क्या तुम्हें कोई मिली नहीं। अनुज कहता है बहुत मिली लेकिन कोई अनुपमा जैसी नहीं मिली।
/mayapuri/media/post_attachments/599e64b53dd6bde77ea9a7c164f2ddf9e68d391561d1af51fb147dfe3c0738b6.jpg)
इसके बाद अनुज गाना गाता है और फिर अनुपमा और अनुज का डांस होता है जिसके लिए पहले वो मना करती है लेकिन फिर डांस के लिए मान जाती है। दोनों गोविंदा के गाने पर डांस करते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/9f8ab08024d4169cf74e5eaa06ab7f378e6dc3f573269c2ae6c13c410da20390.jpg)
इस दौरान उसी रेस्टोरेंट में वनराज और काव्या बैठे हुए हैं। काव्या कहती है कि वो कब ऐसी पार्टी करेगी। फिर काव्या और वनराज को अनुज और अनुपमा नाम सुनाई देता है। दोनों जाकर देखते हैं तो सभी डांस कर रहे होते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a29e48709e1f6aca61036725320bdc061d2b252cea066b6bf48b3c5709301e09.jpg)
अनुपमा की नज़र वनराज और काव्या पर पड़ती है। वहीं वेदिका और अनुज भी पहुँच जाते हैं। अनुज से मिलकर काव्या और वनराज वहां से चले जाते हैं।
इसके बाद अनुपमा भी पार्टी से चली जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/3aad21624877d690452ce0733c06300a978bfc4c0b15c068f848e66b4f7e5b7c.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया कि अनुपमा पार्टी में किए डांस को याद कर रही है। वहीं अनुज अनुपमा की हेल्प करने के बारे में सोचता है।
/mayapuri/media/post_attachments/c144440253f8c8f0ef6b9c119c7a599b22866b3b93ea3e249ac1fa3111afb626.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)