Advertisment

Anupama: शाह परिवार ने अनुज कपाड़िया के साथ मिलकर जन्माष्टमी मनाई

author-image
By Pragati Raj
New Update
Anupama: शाह परिवार ने अनुज कपाड़िया के साथ मिलकर जन्माष्टमी मनाई

सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि शाह परिवार अनुज और गोवी कपाड़िया को अपने घर आने को कहते हैं। वनराज और पूरा परिवार उनका धन्यवाद करता है क्योंकि उन्होंने समर की जान बचाई।

Advertisment

Anupama: शाह परिवार ने अनुज कपाड़िया के साथ मिलकर जन्माष्टमी मनाई

घर के सभी सदस्यों से अनुज का परिचय होता है। इस दौरान काव्या काफी एक्साइटेड होती है क्योंकि अनुज की दोस्ती काफी फायदेमंद हो सकती है।

Anupama: शाह परिवार ने अनुज कपाड़िया के साथ मिलकर जन्माष्टमी मनाई

काव्या अनुज के बिजनेस सेंस की और उसके सक्सेस की काफी तारीफ करती है। फिर गोवी कपाड़िया भी अनुज की काफी तारीफ करते हैं और सभी को बताते हैं कि आज उसका जन्मदिन है।

घर में सभी लोग उन्हें विश करते हैं लेकिन जब अनुपमा उसे विश करती है तो उनकी आँखों में चमक आ जाती है।

Anupama: शाह परिवार ने अनुज कपाड़िया के साथ मिलकर जन्माष्टमी मनाई

काव्या अनुपमा को किचन में लेकर जाती है और कहती है नई वाली क्रोकरी में अनुज को सर्व करना और खाना इतना टेस्टी बनाना की वो बार बार यहाँ आए।

Anupama: शाह परिवार ने अनुज कपाड़िया के साथ मिलकर जन्माष्टमी मनाई

सभी जन्माष्टमी मनाते हैं। सभी साथ में डांस करते हैं और गरवा भी करते थे। अनुज और अनुपमा को साथ डांस करते देख वनराज को बिलकुल अच्छा नहीं लगता है।

Anupama: शाह परिवार ने अनुज कपाड़िया के साथ मिलकर जन्माष्टमी मनाई

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा घर पर खड़े होकर अनुज को विदा करती है। ये देख वनराज और भी गुस्सा हो जाता है।

Anupama: शाह परिवार ने अनुज कपाड़िया के साथ मिलकर जन्माष्टमी मनाई

Advertisment
Latest Stories