/mayapuri/media/post_banners/3c1f56aba09cfc3d1953f0fde744301b3af9aaec271d1f636866f692ab443d96.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा घर छोड़ने का एलान करती है। इसपर उसका साथ देते हुए पीछे से बापूजी कहते हैं कि ‘ये लोग तुम्हारे लायक नहीं हैं। तुम्हें इस घर से चले जाना चाहिए। यहाँ रहकर अपमान सहने की जरूरत नहीं है।’
/mayapuri/media/post_attachments/2bf87d0fd214ad43f7abd3d4eea007f54322f3c2ffa706b8ac216e8364b348aa.jpg)
अनुपमा सामान पैक करती है फिर घर के सभी सदस्यों से मिलती है और घर से चली जाती है। रास्ते में वो घर में हुई चीजों को याद करती है। समर भी उसके साथ घर छोड़कर आ जाता है। घर से बाहर आने के बाद अनुपमा, समर से कहती है कि वो घर जाए, वो कुछ देर अकेले बैठना चाहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/47efec8509356b08c74f5ae2228730ceb9635f2e9407bcf8ebb18484a056a05a.jpg)
इसके बाद अनुज, समर को कॉल कर पूछता है कि ‘अनुपमा ठीक तो है न, मैं उसे कॉल कर रहा हूँ वो उठा नहीं रही है।‘ समर, अनुज को सारी बातें बता देता है। समर की बात सुनकर अनुज, अनुपमा को ढूढने जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/712801957dd064654452a732938acb67223fd4a88f27a76ceea475acd6947e8a.jpg)
इधर बा, वनराज, काव्य और पारितोष बात करते हैं कि अनुपमा घर छोड़कर कैसे जा सकती है। काव्या कहती है कि अच्छा हुआ अब रोज रोज के तमाशे नहीं होंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/3aaf4b4e6e748391e23c3db666b116f3e903d28a2fd4ad3116489cf81a164bc8.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा की माँ कहती है कि उन्हें उसपर बहुत गर्व है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)