/mayapuri/media/post_banners/4ffcafc5c39359576350234b35a12ea6143dea910019a4d5d9b02734842a1a61.jpg)
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज, समर को समझाता है कि वो जाकर अपने परिवार को सब सच सच बता दे लेकिन समर कहता है कि वो ऐसा नहीं कर सकता। उसकी वक्त समर के पास रोहन का कॉल आता है। रोहन कहता है कि जिस रॉड से तुमने मुझे मारा था, वो मेरे पास छोड़कर चला गया। उसपर तेरे फिंगर प्रींट है।
/mayapuri/media/post_attachments/3b6d276859a23f9ec7ffca262d6b85f7458ec6393dc321474aa4586cbf6217bc.jpg)
समर घबरा जाता है, और कहता है कि तू मेरा कुछ नहीं बिगार सकता है। मेरी फैमली तुम्हें नहीं छोड़ेगी। रोहन कहता है कि पुलिस के पास मत जाना वरना मैं सभी को बता दूंगा कि तुमने मेरे साथ क्या किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/24adb7007156f564bd6cf75f3e9ff7e483b69bed8645e706b72d5c11906b2b3a.jpg)
इसके बाद समर अनुज को कहता है कि मेरे सोसाइटी में हो रहे दशहरा सेलिब्रेशन में आप भी आना। अनुज मना करता है लेकिन समर उसे मना लेता है आने के लिए।
/mayapuri/media/post_attachments/47481b41c6780a83249ab3857ed7363abb6c912f9555e00b2da53c83de211126.jpg)
इधर घर पर जब गरबा की तैयारी करते हैं। सभी जोड़ी में परफॉर्म करने के लिए तैयारी करते हैं। समर जब घर आता है तो उसे डाट पड़ती है क्योंकि वो बताए बिना गया था।
इसके बाद वनराज उसे पुलिस स्टेशन जाने को कहता है तो वो मना कर देता है। समर कहता है कि वो कल जाएगा क्योंकि आज त्योहार है।
/mayapuri/media/post_attachments/166030dbd0e64df2485d628b0ec8ff0c5a50630e93a51e0ce91c6f6191686f5b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/383bf94690a6387bcfec04260369df59d1c89c8d92636925f2ad0d76643abd94.jpg)
इधर अनुज, अनुपमा के लिए लहँगा लेकर आता है लेकिन उसे कैसे दे उसे समझ नहीं आता है। उसी समय उसके घर देविका आती है। देविका वे लहँगा अपने तरफ से अनुपमा के लिए लेकर जाती है। अनुपमा लहँगा देखकर बहुत खुश हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/84d3256b87f27a68538fea42968321b823d9331658da706cfa24c351612b6021.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज से अनुपमा घर आने को कहती है। वहीं अनुपमा के पीछे रोहन उसे रॉड से मारने की कोशिश करता है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)