/mayapuri/media/post_banners/a710cbb795b66d9c22ee1731f6cd6c7a1e572818b02865a4e7def2ba883f9af3.jpg)
निर्माता सुनील तायल के साथ स्टेप बाय स्टेप हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और माया मूवीज द्वारा सह-निर्मित महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाली फिल्म 'नार का सुर' 5 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन कुलदीप कौशिक ने किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/70eacc6dc43df8b3bbe51ba6a0870fc16cd10d0d69d10332154440780e063150.jpg)
महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के कारण फिल्म का समर्थन अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने भी किया है और प्रचार कार्यक्रम के लिए दिल्ली भी आईं. उनके साथ ही फिल्म में काम करने वाली अन्य 12 अभिनेत्रियों ने भी प्रमोशनल कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे.
/mayapuri/media/post_attachments/bfd88cee759164c4ede5015fab6422b6219c962877b4716994db54b5809d9038.jpg)
फिल्म 'नार का सुर' की कहानी उन 12 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश में न्याय पाने के लिए संघर्ष करती हैं. फिल्म की प्रत्येक कहानी में यह संदेश है कि महिलाएं अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती को पार कर सकती हैं. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली 12 महिलाओं को देश के विभिन्न हिस्सों से चुना गया है. इसके कारण ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)