क्यों आर्यन खान ने फिर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा? By Asna Zaidi 01 Jul 2022 | एडिट 01 Jul 2022 07:01 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर साल 2021 में ड्रग्स क्रूज मामले (Drugs Cruise Case) में फंसने के बाद आर्यन खान (Aryan Khan) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में आर्यन खान को ड्रग्स मामले में Bombay high court से क्लीन चिट मिल गई है. बता दें जब आर्यन खान को ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया गया था, तो NCB ने आर्यन का Passport जब्त कर लिया था. अब आर्यन खान ने अपना Passport वापस पाने के लिए NDPS Court का दरवाजा खटखटाया है. आर्यन खान ने NCB से अपना Passport वापस लेने के लिए NDPS Court में याचिका दायर की है. जुलाई में इस दिन होगी मामले की सुनवाई इस याचिका पर सुनवाई करते हुए 30 जून को कोर्ट ने NCB को इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. वहीं, NDPS Court ने NCB को जवाब दाखिल करने का निर्देश देने के साथ-साथ इस मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख तय की है. आर्यन खान ने अपने वकीलों के माध्यम से Special Court में अर्जी दाखिल कर आरोपपत्र का हवाला देते हुए Passport वापस लेने की मांग की थी. आर्यन को साल 2021 में NCB ने किया था गिरफ्तार बता दें चौबीस वर्षीय आर्यन खान को साल 2021 में मुंबई के तट पर गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद के बाद NCB ने गिरफ्तार किया था. जमानत शर्तों के नियमों के कारण NCB ने आर्यन खान का पासपोर्ट जब्त कर लिया था. साथ ही आर्यन पर मुंबई या फिर देश से बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जमानत मिलने के बाद भी कुछ महीनों तक आर्यन खान को हर हफ्ते हाजिरी लगाने के लिए NCB Office जाना पड़ता था. लेकिन NCB ने इस साल मई में दायर आरोपपत्र में आर्यन का नाम आरोपी के रूप में नहीं लिया, जिसके बाद 30 जून को आर्यन ने अपने वकीलों के जरिए Special Court में Passport वापसी की याचिका दर्ज की है. असना जै़दी हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article