फिल्म ‘83’ के प्रीमियर पर देखने लायक था फिल्म और क्रिकेट जगत की हस्तियों का जमावड़ा

New Update
फिल्म ‘83’ के प्रीमियर पर देखने लायक था फिल्म और क्रिकेट जगत की हस्तियों का जमावड़ा

शरद राय

इतिहास में कभी कभी ही ऐसा अवसर आता है जब अतीत और वर्तमान के चेहरे एक साथ इकट्ठे दिखाई पड़ें। ऐसा अवसर आया हिंदी सिनेमा जगत की नई रिलीज फ़िल्म “83“ के प्रीमियर पर मुम्बई के एक मल्टी प्लेक्स थियेटर में। जहां पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव और आज के स्टार रणवीर सिंह आने वाले मेहमानों का मिलकर एक साथ स्वागत कर रहे थे। बीच-बीच मे इन होस्ट को साथ दे रहे थे फिल्म के निर्देशक कबीर खान। बतादें कि फिल्म “83“  सन 1983 में हुए भारत के वल्र्डकप जीतने की कहानी है। उस समय वल्र्डकप जीतकर लानेवाली भरतीय टीम के कप्तान थे कपिलदेव। क्रिकेटर कपिल देव को फिल्म “83“ में पर्दे पर जीया है अभिनेता रणवीर सिंह ने और इस फिल्म के निर्देशक हैं कबीर खान। लिहाजा इस फिल्म के प्रीमियर पर ’83 में वल्र्डकप में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को तथा फिल्म “83“ के सभी अभिनेता-अभिनेत्रियों के साथ बॉलीवुड के तमाम लोगों को आमंत्रित किया गया था। रेड कार्पेट बिछा था, दीवारों पर फिल्म का पोस्टर- बैनर- कटआउट दिखाई दे रहा था। सितारों के लिए ड्रेसकोड ब्लैक होने के वावजूद  रणवीर सिंह दिखाई दे रहे थे व्हाइट शूट में, ब्लैक बो लगाए हुए।

रेड कार्पेट पर क्रिकेटर कपिलदेव के आते ही रणवीर सिंह की बाछें खिल गई। काले परिधान में पहुंचे कपिलदेव को रणवीर ऐसे गले मिले जैसे खजाना पा गए हों। कभी गले मिलते तो कभी एक दूसरे को चूम लेते थे। पर्दे पर फिल्म “83“ की कहानी कपिलदेव की कहानी है और कपिलदेव के रूप को पर्दे पर जीया है रणवीर सिंह ने, लिहाजा दोनो ही सितारे ( एक कल के क्रिकेट का और एक आज के पर्दे का) आनेवाले मेहमानों को वेलकम दे रहे थे। याद आता है मुझे- ’83 में हुए वल्र्डकप विजय से लौटने के बाद विजई खिलाड़ियों के लिए मुम्बई में  एक फाइव स्टार होटल में रखी गई पार्टी में ऐसा ही नजारा था। क्रिकेट प्रेमी लता मंगेशकर ने एक विजय गीत गाया था जिसे रिलीज किया था भ्डट ने। लताजी ने खुद अपने हाथों इस विजय गीत का ग्रामोफोन  हम सबको अपना हस्ताक्षर करके दिया था।

publive-image

मेहमानों के आने का सिलसिला देर तक चलता रहा। लोग रेड कार्पेट पर फ़ोटो खिंचाते अंदर थिएटर में जाते रहे, कुछ बाहर चहलकदमी करते दिखते। सितारों क्रिकेटरों का खूबसूरत डिजाइन कपड़ों में आना देखने लायक था। कपिलदेव अपनी पत्नी रोमी भाटिया के साथ आए थे। पर्दे पर कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया को जीया है दीपिका पादुकोण ने। यह भी एक को इंसिडेंट है कि रियल लाइफ एक्टर रणवीर और दीपिका भी पति-पत्नी हैं। दीपिका अपनी मां- उज्वला पादुकोण, पिता-प्रकाश पादुकोण और बहन- अनीशा पादुकोण के साथ आई तो ससुराल वालों को रणवीर ने वेलकम दिया। रणवीर ने अपने पिता- जगजीत सिंह भावनानी, अंजू भावनानी तथा बहन रितिका भावनानी का भी स्वागत किया। करण जौहर, रोहित शेट्टी, जाह्नवी कपूर, ऋचा चड्ढा, वानी कपूर, ताहिर भसीन, स्वरा भास्कर, नोरा फतेही, शरवरी वाघ, मालविका मोहन, पूजा हेगड़े, टिस्का चोपड़ा, प्रीतम, विवेक ओबेरॉय और कबीर खान की पत्नी- मिनी माथुर सब एक पर एक आते गए। आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा के साथ आए तो हूमा कुरैशी  भाई साकिब सलीम के साथ और पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी-मृदुला त्रिपाठी और बेटी के साथ प्रीमियर में शरीक होने आए। पंकज त्रिपाठी टीम- वल्र्डकप के मैनेजर पी आर मानसिंह की भूमिका पर्दे पर जीये हैं। नेहा धूपिया-अंगद बेदी के साथ, शरद केलकर अपनी पत्नी के साथ और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ आई थी। रणवीर कपूर सभी का स्वागत कर रहे थे, साथ दे रहे थे कपिल देव। लेकिन जब क्रिकेटर आते थे तब आगे बढ़ते थे कपिलदेव और रणवीर उनको पहचानने में दिक्कत महसूस करते थे।

publive-image

’83 के वल्र्डकप मैच में वेस्ट इंडिज को पछाड़ने वाले विजेता खिलाड़ियों के चेहरे की चमक भी देखने लायक थी। आने वाले कई क्रिकेटर अपनी पत्नी के साथ आए थे जैसे मैच के मैदान में आए हो।संदीप पाटिल, के श्रीकांत, मदन लाल, बलविंदर संधू, दिलीप वेंगसरकर, सुनील वाल्सन, सैयद किरमानी, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, रवि शास्त्री, मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, पीआर मानसिंह और बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह 1983 के वल्र्डकप को “83“ में देखने के लिए बड़ी उत्सुकता के साथ आए दिखाई दे रहे थे।

बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटरों के जमघट वाले इस प्रीमियर शो ’83’ (स्पोर्ट ड्रामा फिल्म) को  निर्देशित किया है कबीर खान ने। कलाकार हैं- रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन, जतिन सरना, अम्मी विर्क, हार्डी संधू, निशांत दहिया, धैर्य करवा, आदिनाथ कोठारे, दिनकर शर्मा आदि।

publive-image

Latest Stories