/mayapuri/media/post_banners/00ba36f4b87bcf2e006a555999aa74ff3a7fff56b389c0d5d1d3b0c558915fbc.jpg)
सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित, आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'लूप लपेटा' की शूटिंग पूरी तरह से कंप्लीट हो चुकी है। बहुत जल्द ही यह फिल्म सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। बॉलीवुड क्वीन तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अभिनीत इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर एक नया नाम उभर कर सामने आया है अतुल कसबेकर का।
/mayapuri/media/post_attachments/d78676025dda69031ebfeba599e8f10d6225282305d894f1f1ad98cca2a0aab1.jpg)
3 दशकों से फिल्मों के प्रचार अभियान में फोटोग्राफर के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर अतुल कसबेकर अब तनुज गर्ग और सोनी पिक्चर्स के साथ लूप लपेटा के निर्माताओं में से एक हैं। 'लूप लपेटा' उनकी 200वीं फिल्म है जिसके प्रचार अभियान के लिए उन्होंने पोस्टर शूट किया है। 'लूप लपेटा' 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। बकौल अतुल कसबेकर कैमरा मेरा पहला प्यार है, निर्माता होने के नाते अपने फ़र्ज़ के तहत 'लूप लपेटा' की पब्लिसिटी कैंपेन को आकर्षक विजुअल शेप देने का प्रयास मैंने किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/2dacc42a8e78ac7bbf588e9471cf6185dc2b709ae1e28be01303f1da76ff26a6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/10aa071d617cbfa81e49e73410e3f619d3e9e422792e05548e61585b63607307.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/974167de5d172ca2328f2d7440a4a929f71078f0daffbe162235f433411d3d5d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)