/mayapuri/media/post_banners/c91b13fc2f615d1b0e48a843437a6dec6a8841258cdeeb641b0fac55e8d9c465.jpg)
आयुष्मान खुराना इन दिनों हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'Anek' को लेकर चर्चाओं बने हुए है. हालांकि फिल्म 'Anek' बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स की सोच के मुताबिक अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी. जिसके बाद फिल्म 'Anek' को 26 जून को OTT Platform Netflix पर रिलीज किया गया. लेकिन अब फिल्म 'Anek' Netflix पर रिलीज होने के बाद जबरदस्त ट्रेंड कर रही है. ट्रेंडिंग के चलते फिल्म 'Anek' ने कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' को भी पछाड़ दिया है. 'Anek' के OTT Platform पर ट्रेंड करने की वजह ये बताई जा रही है कि फिल्म 'भूल भुलैया 2' को OTT प्लेटफॉर्म पर पहले ही रिलीज कर दिया गया था.
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
'ANEK' TRENDING ON NETFLIX... #AnubhavSinha’s #Anek creates ripples on #OTT... After opening up important conversations, #Anek is now trending at #1 on #Netflix... Stars #AyushmannKhurrana and#AndreaKevichusa. pic.twitter.com/QOH0S0zWjW
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2022
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल Instagram पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट के जरिए तरण आदर्श ने बताया है कि आयुष्मान खुराना की फिल्म 'Anek' Netflix पर नंबर वन ट्रेंडिंग फिल्म बन चुकी हैं. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में OTT Platform Netflix पर लोग काफी प्यार दे रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन!
उत्तर पूर्वी भारत के मुद्दों को दर्शाती अनेक 'Anek' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. जिसके चलते फिल्म 'Anek' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 12 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन अच्छी बात यह है कि अब फिल्म 'Anek' को Netflix पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बता दें, फिल्म Anek एक सामाजिक-राजनीतिक, एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो पूर्वोत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म 'Anek' में आयुष्मान खुराना के अलावा एंड्रिया केविचसा, मनोज पाहवा, जेडी चक्रवर्ती और कुमुद मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे.
आपको आयुष्मान खुराना की फिल्म 'Anek' अगर आपने देख ली है, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको ये कैसी लगी.
असना जै़दी