Advertisment

फिल्म डॉक्टर जी से Ayushmann Khurrana का पहला लुक आया सामने

New Update
फिल्म डॉक्टर जी से Ayushmann Khurrana का पहला लुक आया सामने

फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग भोपाल में चल रही है। अब फिल्म से आयुष्मान खुराना का लुक सामने आया है। इस लुक में आयुष्मान को वाइट कलर के डॉक्टर कोर्ट में देखा जा सकता है। साथ ही वो चश्मा पहने और हाथों में किताब लिए दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment

अपनी अतरंगी फिल्मों के लिए पॉपुलर आयुष्मान की ये पहली फिल्म होगी जिसमें वो एक डॉक्टर का किरदार निभाने वाले हैं। ये फिल्म एक केंप्स ड्रामा फिल्म होगी।

फिल्म की अन्नाउंस दिसंबर 2020 में की गई थी। ये फिल्म जंगल पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। जंगल पिक्चर्स की प्रोडक्शन के अंदर आयुष्मान ने दो फिल्में बधाई हो और बरेली की बर्फी की है।

इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह और शेफाली शाह नजर आने वाली हैं। आयुष्मान डॉक्टर उदय के रोल में दिखेंगे। वहीं रकूल का किरदार डॉक्टर फातिमा का होगा। साथ ही शेफाली शाह सीनियर डॉक्टर नंदनी के रोल में नजर आएंगी।

इस फिल्म के अलावा आयुष्मान अनुभव सिन्हा की फिल्म अनेक में भी दिखेंगे। रकुलप्रीत भी कई सारे प्रोजेक्ट्स जैसे कि मेडे और थैंकगोड में नजर आएंगी। वहीं शेफाली शाह फिल्म डार्लिंग्स में आलिया भट्ट के साथ काम करने के लिए तैयार है।

Advertisment
Latest Stories