/mayapuri/media/post_banners/bd4b8c01685c3e730d4a273fc2bad359d04ae1b6e0fe2749626d2eebec07cd02.jpg)
राहुल वैद्य और दिशा परमार की हाल ही में शादी हुई है। इसके बाद दिशा अपकमिंग सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकूल मेहता के साथ नज़र आने वाली है। इस शो का प्रोमो कुछ समय पहले ही रिलीज़ की गई थी।
अब दिशा शो की शूटिंग शुरू करने वाली है। शूटिंग से पहले दिशा को होसला देते हुए राहुल वैद्य ने उनके लिए एक गाना है। गाना दिशा के सीरियल का टाइटल और फिल्म बालिका वधू का गाना बड़े अच्छे लगते हैं है।
इस गाने को गाते हुए राहुल वैद्य ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन भी लिखा है- “आपके नए शो के लिए ऑल द बेस्ट @dishaparmar और मुझे यकीन है कि आप इसे अपने सहज अभिनय से हासिल करेंगे! आपकी शूटिंग का पहला दिन और उसके बाद के सभी दिन आपके लिए एक बहुत ही सुखद यात्रा हो!♥ #badeacchelagtehain2.”
बता दें कि दिशा और राहुल की शादी 16 जुलाई को हुई थी। राहुल ने दिशा को बिग बॉस 14 के घर में उनके जन्मदिन के दिन प्रपोज किया था। इसके बाद दिशा ने जवाब देते हुए बैंड बाजे के साथ पहुँची। शो से बाहर आने के कुछ महीने बाद ही दोनों ने शादी कर ली।