क्रिसमस और 'नववर्ष संध्या' के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध, बॉलीवुड की आइटम बालाओं के डांस- शोज पर गिरी गाज़

New Update
क्रिसमस और 'नववर्ष संध्या' के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध, बॉलीवुड की आइटम बालाओं के डांस- शोज पर गिरी गाज़

-शरद राय

देश मे बढ़ते कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन के कारण क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों पर जैसे गाज़ गिर गई है।पूरे देश मे कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, ऐसेमें बॉलीवुड भी इससे बचा नही है। पिछले दिनों निर्माता-निर्देशक एवं होस्ट करन जोहर के घर पर हुई मिलन-आयोजन पार्टी में शामिल हुए लोगों में करीना कपूर, सीमा खान (सोहेल खान की पत्नी) और उनका बेटा, मलाइका व अमृता अरोरा के कोविड संक्रमित होने की खबर के चलते करन की बिल्डिंग को सील कर दिया गया था।

publive-image

उनकी बिल्डिंग से करीब 100 लोगों का तथा बॉलीवुड से संक्रमित सितारों से जुड़े करीब 300 लोगों का RTPCR (आरटीपीसीआर) टेस्ट कराया गया था। यानी- सिनेमा नगरी में हड़कंप का माहौल फैलने जैसा मामला था, लेकिन बीएमसी (बृहन मुम्बई महानगर पालिका) ने लोगों को पैनिक होने से बचा लिया। उनकी तेज रफ्तार कार्यवाही और भरोसेमंद बयानों से लोग संयत होने लगे थे। अब देश की  राजधानी दिल्ली और बॉलीवुड की राजधानी मुम्बई में सरकार ने क्रिसमस और 'न्यू ईयर इव' को लेकर जो गाइड  लाइन जारी किया है उसने त्योहार की उमंगों पर पानी फेर दिया है।

publive-image Young people dancing in night club

publive-image

एकबार फिर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इन आयोजनों पर रोक लगाए जाने की घोषणा से बॉलीवुड की आइटम बालाओं को चटखनी खाने जैसी पटखनी मिली है। केंद्र सरकार की कोरोना नियंत्रण करने की सलाह के बाद सभी राज्य सरकारें सुरक्षा के मद्दे नज़र आनेवाले दिनों में मुस्तैदी दिखाने की तैयारी में हैं।

publive-image

मुम्बई में जहां बॉलीवुड है, वहां पहले से ही धारा 144 लगा हुआ है। रात में 5 लोग एकसाथ जुट नहीं सकते तो पार्टी क्या होगी? सहज सोचा जा सकता है। नई गाइड लाइन के अनुसार विवाह-समारोहों तक मे 200 लोगों के लिए ही इजाज़त दिया गया है।पार्टियां प्रतिबंधित हैं तो दारू और नाच गाने का प्रोग्राम कैसे हो सकता है? एक समय था जब महीनों पहले से ही क्रिसमस की रात से न्यू ईयर की पूर्व संध्या तक के मनोरंजन कार्यक्रमों के टिकट एडवांस में बुक हो जाया करते थे।

publive-image

इसबार जैसे होटलों पर सांप सुघ गया है। मनोरंजन प्रोग्रामों के लिए ना कहीं समाचार पत्रों में  विज्ञापन छप रहे हैं और ना ही कहीं टिकटों का काउंटर सेल दिखाई दे रहा है। इवेंट ऑर्गेनाइजर होटलों से सम्पर्क बनाए हुए हैं और होटल मालिक संबंधित मंत्रालयों में पूछ पूछकर थक गए हैं कि क्या प्रोग्राम करने की कुछ सम्भावना है? और जवाब है-कोरोना हट जाने दो!

publive-image

सबसे बेसहारा हो गई दिख रही हैं बॉलीवुड की आइटम गर्ल (डांसर लड़कियां)।एक डांसर लड़की ने बताया- 'इस उम्मीद में थे कि नए साल की कमाई से पिछले दो साल के सारे कर्ज अदा हो जाएंगे पर इस ओमिक्रोन के अंदेशे ने तो जैसे जान ही निकल दिया है। कोरोना के कारण, प्रतिबंध के बाद, क्या होगा काम धंधे का जाने राम रे!'  बताने वाली बात यह है कि साल2020 और साल2021 ने डांसर लड़कियों को त्रस्त करके रख दिया है। वे सालभर के लिए इन कार्यक्रमों से कमा लिया करती थी।अब पिछले सालों की तरह यह ''नव वर्ष 2022'' भी उनके शोज के लिए ठन ठन गोपाला हो गया है।

publive-image

कभी मुम्बई के कई पांच तारा होटल फिल्मी हीरोइनों के शोज करने के लिए मशहूर थे। मल्लिका शेरावत, सनी लियोनी, शर्लिन चोपड़ा, जैकलीन फर्नाडिस से लेकर दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ तक को न्यू ईयर इव के शो में लेकर आने की कोशिश हुआ करती थी। इनको शो में लाने के लिए इन तरीकों को 25 लाख से दो करोड़ तक दिए जाने के ऑफर हुआ करते थे और शोज देखने वालों के लिए 25000, 35000 और 50000 तक के टिकट हुआ करते थे। पर अब इस साल...फिर, पिछले दो सालों की तरह इस साल भी क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर कोरोना के वायरस ने माहौल को विषाणु युक्त बना दिया है। इसलिए सुरक्षित रहिए, स्वस्थ और मस्त रहिए। यह प्रतिबंध हमारे जीवन की सलामती के लिए है। प्रभु यीशु ने चाहा तो अगले वर्ष हम धूम धाम से नववर्ष का सेलिब्रेशन जरूर करेंगे।

publive-image

हैप्पी क्रिसमस!

Latest Stories