Advertisment

Bell Bottom: 12 घंटे में ट्रेलर को मिले करीब 20 मीलियन व्यूज

author-image
By Pragati Raj
New Update
Bell Bottom: 12 घंटे में ट्रेलर को मिले करीब 20 मीलियन व्यूज

फिल्म बैल बॉटम का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर में दिखाया गया कि 4 आतंकवादी के एक प्लेन को हाइजेक करने के बाद एक रॉ एजेंट को मिशन के लिए बुलाया जाता है जिसका कोर्ड नेम- बैल बॉटम है।

Advertisment

Bell Bottom: 12 घंटे में ट्रेलर को मिले करीब 20 मीलियन व्यूज

बैल बॉटम पीएम ऑफिस पहुंचता है जहाँ अधिकारियों के साथ मिलकर मिशन की तैयारी शुरू हो जाती है। आगे इस मिशन में कई सारे अंडर कवर एजेंट जुड़ते हैं।

फिल्म में बैट बॉटम का किरदार अक्षय कुमार निभाने वाले हैं। वहीं पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी का रोल लारा दत्ता प्ले कर रही है। अक्षय कुमार की पत्नि का किरादर वाणी कपूर ने करने वाली हैं। वहीं हुमा कुरैशी और अन्य स्टार कास्ट फिल्म में रॉ एजेंट के रोल में दिखेंगे।

Bell Bottom: 12 घंटे में ट्रेलर को मिले करीब 20 मीलियन व्यूज

फिल्म में अक्षय कुमार मल्टीटेलेंटेड व्यक्ति का रोल प्ले करेंगे। रॉ एजेंट के अलावा वो नेशनल लेवल चैस प्लेयर हैं, एक म्यूजिक टीजर हैं, इंग्लिश, हिंदी और जर्मन बोल लेते हैं, फ्रेंच पढ़ाते हैं।

फिल्म रंजीत एम तिवारी द्वारा डायरेक्ट किया गया है जो 19 अगस्त को 3डी में रिलीज़ किया जाएगा।     Bell Bottom: 12 घंटे में ट्रेलर को मिले करीब 20 मीलियन व्यूज

Advertisment
Latest Stories