Advertisment

भारती और हर्ष ने की फैंस की इच्छा पूरी

author-image
By Asna Zaidi
New Update
भारती और हर्ष ने की फैंस की इच्छा पूरी

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने आखिरकार अपने ब्लॉग के जरिए पहली बार बेटे लक्ष्य के चेहरे का दिखाया. फैंस अपने बेटे की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार लंबे समय के बाद भारती और हर्ष ने पूरे भारत में फैले अपने फैंस की इच्छा को पूरा करते हुए अपने बेटे का चेहरा दिखाया है.

ब्लॉग के जरिए दिखाया बेटे का चेहरा

Advertisment

हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह ने यूट्यूब पर अपने बेटे लक्ष्य का चेहरा दिखाते हुए एक ब्लॉग शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में भारती सिंह कहती हैं- "हर्ष नहाने गए हैं. यार मुझे बहुत मैसेज मिले थे लेकिन आज आखिरकार आप गोले को देख लेंगे. वैसे तो हमें बर्थडे के ब्लॉग पर ही दिखा देना चाहिए था लेकिन बाहर गए थे तो अच्छे से नहीं हो पाता. आखिर हर्ष और भारती का गोला है, ऐसे थोड़ी कि चादर हटाया और चेहरा दिखा दिया. मैं तो बहुत एक्साइटिड हूं, गोला अभी सो रहा है और मैं उसे तैयार करने जा रही हूं क्योंकि आपको पहली बार दिखाना है तो हीरो लगना चाहिए न".

आपको बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी. भारती सिंह 3 अप्रैल 2022 को मां बनीं. उन्होंने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया और इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर भी किया. 

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories