भारती और हर्ष ने की फैंस की इच्छा पूरी By Asna Zaidi 12 Jul 2022 | एडिट 12 Jul 2022 09:11 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने आखिरकार अपने ब्लॉग के जरिए पहली बार बेटे लक्ष्य के चेहरे का दिखाया. फैंस अपने बेटे की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार लंबे समय के बाद भारती और हर्ष ने पूरे भारत में फैले अपने फैंस की इच्छा को पूरा करते हुए अपने बेटे का चेहरा दिखाया है. ब्लॉग के जरिए दिखाया बेटे का चेहरा हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह ने यूट्यूब पर अपने बेटे लक्ष्य का चेहरा दिखाते हुए एक ब्लॉग शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में भारती सिंह कहती हैं- "हर्ष नहाने गए हैं. यार मुझे बहुत मैसेज मिले थे लेकिन आज आखिरकार आप गोले को देख लेंगे. वैसे तो हमें बर्थडे के ब्लॉग पर ही दिखा देना चाहिए था लेकिन बाहर गए थे तो अच्छे से नहीं हो पाता. आखिर हर्ष और भारती का गोला है, ऐसे थोड़ी कि चादर हटाया और चेहरा दिखा दिया. मैं तो बहुत एक्साइटिड हूं, गोला अभी सो रहा है और मैं उसे तैयार करने जा रही हूं क्योंकि आपको पहली बार दिखाना है तो हीरो लगना चाहिए न". आपको बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी. भारती सिंह 3 अप्रैल 2022 को मां बनीं. उन्होंने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया और इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर भी किया. असना ज़ैदी #Bharti Singh #Bharti Singh and Haarsh Limbachayaa #Haarsh Limbachiyaa #Bharti Singh baby हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article