/mayapuri/media/post_banners/b08baa6b30d32693a3858acb50261bbd29f67a556634de36fbec3c617d3a29f0.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी हर राय रखते है साथ ही साथ ट्रोलर्स को करारा जवाब भी देते है। इसी बीच एक बार फिर से बिग-बी को ट्रोल किया जा रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/4f99ab7bb18d25c0dc72e86a3e86ac5530edf6cd524a44d265a9c2453e457083.jpg)
आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह के साथ एक पान मसाला का विज्ञापन किया था। जिसके बाद कई यूजर्स ने अमिताभ बच्चन को बुरी तरह ट्रोल किया और साथ ही ये सवाल भी उठाया कि आखिर उन्हें इसकी क्या जरूरत है कि वो पान मसाला का एड कर रहे हैं? वैसे बता दें कि अमिताभ बच्चन पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जिन्होंने पान मसाला का एड किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/2ef966314cb5975c2cf3f3835e33ff1b98b557309c2210c10d3c38a991265fdf.jpg)
वहीं इससे पहले भी सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन पान मसाला का एड कर चुके हैं। लेकिन इन सभी में से केवल अमिताभ बच्चन ने पान मसाला एड को लेकर खुद पर की गई ट्रोलिंग का करारा जवाब दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/ed1998480f6f9901c775c431ee0af2e969392bfa126854172617f736d8d80308.jpg)
सोशल मीडिया का पूरी तरह इस्तेमाल करने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली,वक्त पीछे पड़ गया मेरे। अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कई सारे यूजर्स ने कमेंट किया है। एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल करते हुए बड़े ही सम्मान के साथ पूछा कि प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे क्या जरूरत है। आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में?
/mayapuri/media/post_attachments/824789764c8e8b3555cef62ec6b53601b2070e65fe0b4a05c184adcb93838868.jpg)
अमिताभ बच्चन ने इस भावना से भरे सवाल का जवाब देते हुए लिखा है कि मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं। किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था। लेकिन इसको करने से हां, मुझे भी धनराशि मिलती है।
/mayapuri/media/post_attachments/4bbe694f44a80a891ac7f9d67557056d1995550ccb2daa1191691fd5a19ab193.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)