/mayapuri/media/post_banners/a38cb1aede51bc1ad33e6a79f43dfe8732af577a352dfe90d88dba611c8ac279.jpg)
फिल्ममेकर और बिग बॉस ओटीटी होस्ट करण जौहर ने शो पर विकेंड के वार के दौरान अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देते हुए इमोशनल हो पड़े।
उन्होंने कहा- “सिद्धार्थ एक ऐसा चेहरा, एक ऐसा नाम जो हम सबकी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन गया था। बिग बॉस फेमली के फेवरेट मेंबर जो मेरे ही नहीं बल्कि हमारी इंडस्ट्री के अनगिनत लोगों के दोस्त अचानक हम सबको छोड़ कर चले गए।”
/mayapuri/media/post_attachments/db0260cc635ecd5460dbee76b6a370667de75d6b92d1b6f30a44ed626fb58b6d.jpg)
उन्होंने आगे कहा “ये कुछ ऐसा है जिसपर यकीन करना मुश्किल है। मैं अभी भी नम्म हूँ। मैं साँस भी नहीं ले पा रहा हूँ। सिड एक अच्छे बेटे, एक ग्रेट फ्रेंड और एक अमेजिंग इंसान थे। उनका पॉजिटिव वाइव और स्माइल ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली थी।”
/mayapuri/media/post_attachments/d0d9f433dde49b4debda1b725d8b1d7d4f7934d36f1c68beb3c4f2645dff14e3.jpg)
अंत में करण ने कहा कि “आप याद आओगे सिद्धार्थ शुक्ला। हम आपको याद करेंगे।”
/mayapuri/media/post_attachments/7f7271bbd0d685653d7aa2b5d50694b02540b5100013f6922a678e5f2775adca.jpg)
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस ओटीटी पर भी अपनी रियूमर्ड गर्लफ्रैंड शहनाज गिल के साथ पहुँचे थे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)