/mayapuri/media/post_banners/fe57681754db7f8b396ebbdaec6ce5a757a150f8ef140f8201ed8b832ccd659b.jpg)
बिपाशा बासु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जल्द ही मम्मी और डैडी बनाने वाले हैं. जी हां जल्द ही बिपाशा अपनी प्रेग्नेंट होने की न्यूज़ का ऐलान कर सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात कंफर्म है कि बिपाशा मां बनने वालीं हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/1ee41854c432f8bcb2e4873c29afe29dc5fe3c3a5c9513c3e4cbfc773408b355.jpg)
असल में कई दिनों से इस बात की चर्चा हो रही थी और अब एक न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक सेलेब्स के एक क्लोज़ सोर्स ने ये रिवील किया है कि ये दोनों सेलेब्स अपने पहले बच्चे की अनाउंसमेंट करने वाले हैं. इसके साथ ही करण और बिपाशा मम्मी-पापा बनने के लिए बहुत ज़्यादा खुश और उत्साहित हैं. वैसे अभी हमें कपल के अनाउंस करने तक का इंतज़ार करना चाहिए.
/mayapuri/media/post_attachments/4ef12a188d1aa507d45aad9bf6539ea186bd173da4c054cc8de19376f7d299d6.jpg)
आपको बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 2015 में आई फिल्म 'अलोन' में साथ काम किया था. वहीँ से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी. फिल्म के सेट पर दोनों की नज़दीकियां बढ़ने लगी थी जिसके बाद अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता था. 2016 में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए थे. अब शादी के 6 साल बाद इस कपल के पेरेंट्स बनने की खबर सामने आई है. वैसे अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/c1d4b5f83c8353d3498f0bc0ffd5e081b601df5aac9613a80722a50c997fb2a1.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)