Advertisment

बॉलीवुड एक्टर Abhishek Bachchan ने ट्रोलर को किया ट्रोल

author-image
By Pragati Raj
New Update
बॉलीवुड एक्टर Abhishek Bachchan ने ट्रोलर को किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर कई बार आपने सुना होगा कि सेलेब्रिटी को यूजर्स ने ट्रोल किया है। लेकिन एक्टर अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ऐसा सेलेब्रिटी है जो उल्टा यूजर को ट्रोल कर देते है। कई बार यूजर्स उन्हें ट्रोल करने के लिए सवाल पूछते हैं और खुद ट्रोल हो जाते हैं।

Advertisment

ऐसा ही फिर से हुए जब एक “डिजिटल रेमबो” नाम के ट्विटर यूजर ने अभिषेक से पूछा की “जब मैंने ओलरेडी #Scam1992 देख ली है तो आप मुझे एक रीजन दो कि मैं फिल्म द बिग बुल दुबारा क्यों देखूं?“

इसपर अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ने भी एक ही रीजन दिया। उन्होंने लिखा- “इस फिल्म में मैं हूँ।“

आपको बता दें कि फिल्म द बिग बुल 8 अप्रैल 2021 को OTT प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) के अलावा इलिया डी’क्रूज, निकीता दत्ता, राम कपूर, समीर सोनी, महेश मांजरेकर, सुप्रिया पाठक, सुरभ शुक्ला भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

Advertisment
Latest Stories