/mayapuri/media/post_banners/6ac22170f4d1765dbc6933a6990ab21191d29eca76dc2a858ca6c66dc35df7bf.jpg)
पिछले दिनों मुंबई के पांच सितारा होटल सी प्रिंसेस में अभिनेत्री महक चौधरी जी का 27 वां जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया गया, साथ ही इस अवसर पर महक चौधरी की आगामी हिंदी फिल्म दुर्गा का पोस्टर लांच भी किया गया, मीडिया से बातचीत करते हुए महक़ चौधरी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि दर्शकों लोगों,दोस्तों,शुभचिंतकों का इतना सारा प्यार मिलेगा.. मैं भावविभोर हूं और मेरे पास शुक्रिया कहने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में महक ने कहा कि वाकई मथुरा से मुंबई बॉलीवुड तक का सफर इतना आसान नहीं था लेकिन माता-पिता का आशीर्वाद,आत्मविश्वास ,दृढ़ संकल्प और कुछ कर गुजरने की तमन्ना के कारण आज मैं यहां हूं ,मैं शुक्रगुजार हूं दर्शकों का जिन्होंने मुझे बनाया है. अपनी आगामी हिंदी फिल्म दुर्गा के बारे में बात करते हुए महक ने बताया कि यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होगी..हम लोग बहुत जल्द फ्लोर पर जाने वाले हैं अपने किरदार के बारे में बात करते हो मैंने बताया कि एक अलग तरह की कहानी है जो कि नारी सशक्तिकरण पर आधारित है बतौर एक्टर हमारे लिए करने के लिए इसमें बहुत कुछ है आपको हमारी किरदार के कई शेड्स दिखेंगे जिसे करके वाकई मुझे बहुत मजा आने वाला है और आशा करती हूं कि मेरा यह किरदार आपलोगों के दिल में एक अलग जगह बनाएगा. इस भव्य पार्टी में जाने माने संगीतकार गीतकार कंपोजर संजीव चतुर्वेदी और उस्मान खान, सिंगर अरविंदर सिंह,अभिनेता देव धीमान,निर्देशक संतोष परब,अभिनेता तेहराम वक्सी,अभिनेता आदित्य सिन्हा ,कास्टिंग डायरेक्टर विकी,डायमंड इंडस्ट्री के जाने-माने बिजनेसमैन मौजी पटेल,शैलेश लुखी, सहारा से रोमी दत्त,बिजनेसमैन विजय सिंह,एक्ट्रेस नंदिनी अग्रवाल,माही चौधरी, सिंगर पीयू उदासी, सिंगर पीयूष, सिंगर संतोख सिंह त्रिलोका मीडिया नेटवर्क के फाउंडर डायरेक्टर राकेश रौनक सिंह मौजूद थे.
/mayapuri/media/post_attachments/18de71508ad7a506656e0948ca90f9331f967a4617ebd81649e7cf4c573fb26c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/25f7da684c10dfe763ffa550a8d81c7465bd83c94ad76e0482b65dac77a2129a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ae5d0de85c45209c598d6dc4ebc9490a8c191b6a36f0e37d2cf0627990374cd0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7cf8ab9a7430bfa1ebde976adf9b482b4c94f96544cea839ea140cce4d01f28c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/058ee3b74ea3c8f13772726271a0539769f1807ed000c69954094bcbe827ab01.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b0e36ee3427193111fb5882d3f932ba067d4950bf774d2ae9dfb96a8993c01b6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/83aaa65558f59e44444dec5897e68987753606184b5ef3de806195503859e62d.jpg)
-Rakesh Dave
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)