/mayapuri/media/post_banners/5b1cb6c5a4db331dc15d34572b5cf8f28953cd193792369b5d57bef9de222128.jpg)
रोजाना लाखों करोड़ों लोगों का भारत में जन्मदिन होता है. लोग अपने जन्मदिन पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च भी कर देते हैं लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री महक चौधरी ने अपने जन्मदिवस पर कुछ ऐसा किया कि हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है ,बॉलीवुड अभिनेत्री महक चौधरी ने अपना 27 वा जन्म दिवस गरीब असहाय बच्चों के साथ झुग्गी-झोपड़ी में जाकर मनाया जहां पर उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ एक लंबा समय व्यतीत किया साथ ही अपने जन्मदिन का केक भी वहां के स्थानीय लोगों के साथ काटा.
/mayapuri/media/post_attachments/0dc485edbce486fd5baad8a69627ff6079ac06ae71c0481f5aad81134ce9e6d0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1b6eccb5d358c9b8ce77fb0d42bcf2f6057a1b21a490ce648ef2b1188a600dda.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b30985f46c5771cb91948d4d354fff1d1258f315e7e33c9d9cc2d970477ab354.jpg)
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है वह लगातार अब यहां आती रहेंगी और उनसे जितना हो सकेगा वह हर संभव यहां के गरीब-असहाय लोगों के लिए हर तरीके सेथखड़ी रहेंगी.उन्होंने कहा कि कि मुंबई में भी लोग इस तरह गुजर बसर कर रहे यह उन्हें पता नहीं था यह स्थिति काफी दयनीय और पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी फैंस,शुभचिंतक,दोस्तों से भी कहूंगी कि वह यहां पर आए और हर संभव इन गरीब बच्चों और असहाय को मदद करें ताकि इनका समुचित विकास हो सके.
/mayapuri/media/post_attachments/eea0a4857855281719316f7e8b931063b7c929966de5d79d0eb4e11328d9fe59.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d9fb99ba6eef915a2f647a1a70b8f9d714bd8617f725ffd2e9cdb6e2b0c348bd.jpg)
इस कार्यक्रम का आयोजन आरआर फौंडेशन और बन्नी मां सेवा समिति ने किया. कार्यक्रम में सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी,बन्नी मां सेवा समिति के सचिव राकेश कुमार उर्फ राकेश रौनक सिंह,जाने-माने सिंगर रितुजा, डीजे डोली,अभिनेत्री तब्बू,और फिल्म निर्देशक सूर्या सिंह राजपूत मौजूद थे.
/mayapuri/media/post_attachments/2895ef52f8b9548ee085509206f69777c798156f2cbcf05063ce81cf399c6c6f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/531888e8a62c211c43dc60d433ed968cd56bfb9d795bf891eec3952896217fcd.jpg)
-Rakesh Dave
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)