Bollywood Couples First Lohri Celebration: ये सेलेब्स आज साथ मनाएंगे शादी के बाद पहली लोहड़ी

साल 2022 बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद ही खास साबित हुआ था, जहाँ कई सितारों ने अपने घर बसाए तो कई सितारों का करियर चमका। बॉलीवुड के लिए ये साल बेहद ही अच्छा साबित हुआ था. जो सेलेब्स साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे हैं इस साल उनकी साथ पहली लोहड़ी होगी. चलिए जानते हैं ये सेलेब्स कौन है और वो अपनी पहली लोहड़ी कैसे मना रहे हैं?
आलिया - रणबीर
आलिया और रणबीर इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं जिन्हें उनके फैंस बहुत प्यार करते हैं. दोनों ने पिछले साल 14 अप्रैल को प्राइवेट सेरेमनी में सगाई के बाद शादी कर ली थी. हाल ही में रणबीर और आलिया ने 6 नवंबर को अपनी बेटी का भी इस दुनिया में वेलकम किया है. इस साल की लोहड़ी उनके साथ साथ उनकी बेटी के लिए भी उतनी ही ख़ास होने वाली है.साथ ही नीतू सिंह ने भी आलिया रणबीर को विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली है.


मौनी रॉय - सूरज नांबियार
मौनी रॉय और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ने पिछले साल 27 जनवरी को एक साथ जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई थी और दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. कपल ने सगाई के बाद गोवा के हिल्टन गोवा रिजॉर्ट में बिग फैट वेडिंग की थी और दोनों अपनी पहली लोहड़ी स्पेशल तरह से साथ मनाएंगे.

ऋचा चड्ढा - अली फज़ल
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने साल 2022 में मुंबई, लखनऊ और दिल्ली में अपने वेडिंग फंक्शन्स किए थे और अपने करीबी दोस्तों और फॅमिली को रिसेप्शन आयोजित किया था. हालांकि, कपल काफी लम्बे समय से एक साथ लिव इन में रह रहा था और साथ कई त्यौहार भी मनाए थे लेकिन इस साल ऑफिशयली शादी के बाद उनकी इस साल की ये पहली लोहड़ी है जिसे वो धूमधाम से मनाने वाले हैं.

करिश्मा तन्ना - वरुण बंगेरा
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी करिश्मा तन्ना ने मुंबई के एक रियल एस्टेट इंवेस्टर वरुण बंगेरा से पिछले साल शादी की है. अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखने वाले इस जोड़े ने नवंबर में सगाई की और 5 फरवरी को शादी की थी. इस कपल की भी इस साल पहली लोहड़ी है.
