कंगना के हक में आया फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी को लगाई फटकार

author-image
By Pragati Raj
New Update
कंगना के हक में आया फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी को लगाई फटकार
  • बॉम्बे हाई कोर्ट कंगना रनौत के हक में सुनाया फैसला
  • कोर्ट ने बीएमसी से कंगना को मुआवजा देने का सुनाया फैसला
  • कंगना ने ट्वीट कर जताई खुशी

बॉम्बे हाई कोर्ट(Bombay High Court) ने बीएमसी के द्वारा एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के ऑफिस तोड़ने को लेकर आज फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कंगना के हक में फैसला सुनाते हुए कहा कि बीएमसी ने गलत तरीके से एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के ऑफिस को तोड़ा है. इसके साथ ही बीएमसी को कंगना रनौत(Kangana Ranaut) को मुआवजा देना होगा. इसके बाद कंगना ने ट्वीट कर खुशी जताई है.

उन्होंने कहा कि “जब कोई व्यक्ति सरकार के खिलाफ खड़ा होता है और जीतता है, तो यह व्यक्ति की जीत नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की जीत है. आप सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे हिम्मत दी और उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे टूटे सपनों को हंसा. इसका एकमात्र कारण है कि आप एक खलनायक की भूमिका निभाते हैं, इसलिए मैं एक हीरो बन सकती हूं.

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1332204021591859200%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.patrika.com%2Fbollywood-news%2Fbombay-high-court-on-kangana-ranaut-office-breaking-6540854%2F

कुछ समय पहले ही कंगना ने महाराष्ट सरकार के खिलाफ कुछ बातें कही थीं जिसके बाद ही बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर हमला किया था. कंगना ने इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी मामले को लेकर कोर्ट ने कंगना के फेवर में फैसला सुनाया है. आपको बता दें कि कंगना ने 2 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी.

Latest Stories