‘ब्रह्मराक्षस 2’ की एक्ट्रेस निक्की शर्मा ने बताया, “एक्टिंग में आने के लिए मुझे सोनाली बेंद्रे ने मनाया” By Mayapuri Desk 27 Oct 2020 | एडिट 27 Oct 2020 23:00 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर बीते 27 वर्षों से ज्यादा समय से ज़ी टीवी ने अनेक सफल शोज़ प्रस्तुत किए हैं और अपने अलग और असाधारण कार्यक्रमों के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब यह चैनल अपने बेहद सफल और रोमांचक शो ब्रह्मराक्षस के दूसरे सीजन में एक और दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों को फैन्टसी के सफर पर ले जाने को तैयार है। बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बने इस शो में पॉपुलर एक्ट्रेस निक्की शर्मा और पर्ल वी. पुरी लीड रोल निभा रहे हैं। कई साइड किरदारों को निभाने के बाद अब अपना पहला लीड रोल निभाने जा रहीं निक्की शर्मा अपने इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हालांकि निक्की अपनी एक्टिंग कुशलता और अपने दमदार किरदारों के लिए पॉपुलर हैं, लेकिन वो टेलीविजन में अपने उभरते करियर का श्रेय बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को देती हैं। असल में निक्की की जिंदगी में इस बी-टाउन स्टार का बड़ा प्रभाव है। ‘ब्रह्मराक्षस 2’ की एक्ट्रेस निक्की ने बताया कि सोनाली बेंद्रे ने हीं उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी। निक्की बताती हैं, “जब मैंने अपना सफर शुरू किया था, तब मैं बहुत छोटी थी। मैंने एक टैलेंट शो में हिस्सा लेकर अपनी शुरुआत की थी, जहां सोनाली मैम जज थीं। मैं प्रतियोगिता में काफी आगे तक पहुंची थी, और फिर एलिमिनेट होने के बाद यह शो छोड़ने से ठीक पहले मेरी मुलाकात सोनाली मैम से हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे टेलीविजन में एक्टिंग करनी चाहिए। मैंने उनकी सलाह को गंभीरता से लिया और यह बड़ा कदम उठाया। हालांकि मेरा शुरुआती सफर थोड़ा मुश्किल रहा, लेकिन मैंने बहुत-से रोल्स किए और इनसे बहुत कुछ सीखा। उनकी सलाह के बिना मैं आज यहां नहीं होती।” निक्की ने आगे बताया, “मेरे सभी दोस्त जानते थे कि मैं एक्टिंग या मॉडलिंग के पेशे में जाऊंगी, लेकिन अपने पैरेंट्स को मनाना बड़ा मुश्किल काम था। मैं एक मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आती हूं और मुझे शोज़ के ऑडिशन देने के लिए उन्हें बहुत मनाना पड़ा और इसी बात ने मुझे एहसास कराया कि मुझे शोबिज़ से कितना प्यार है। मुझे 2015 में अपना एक्टिंग ब्रेक मिला और तब से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्टिंग हमेशा से मेरा पैशन रहा है और मैंने इसे सेट पर ही कुछ बड़े नामों के साथ काम करते हुए लाइव सीखा है। मैं इससे ज्यादा और क्या कर सकती थी।” निक्की की तरह ‘ब्रह्मराक्षस-2’ का उनका किरदार भी बहुत-सी अड़चनों का सामना करेगा। सोनगढ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में कालिंदी नाम की एक साधारण लड़की का सफर दिखाया गया है, जिसकी किस्मत शैतानी ताकतों में उलझ जाती है और फिर उसकी तकदीर में एक ऐसा मोड़ आता है, जहां वो शैतान ब्रह्मराक्षस का मुकाबला करने के लिए अपने अंदर की ताकत जुटाती है। जहां नवविवाहिताओं की शादी वाले दिन उनका अपहरण करके ब्रह्मराक्षस को ताकत मिलती है, जिससे वो पूरे शहर पर कहर बरपाता है, वहीं कालिंदी की एकमात्र ताकत है अपने जीवनसाथी अंगद (पर्ल वी. पुरी) के प्रति उसका प्यार! वैसे तो कालिंदी शैतानी दुनिया का सामना करते हुए अपनी सीधी-सादी जिंदगी के रास्ते पर चल रही है, लेकिन अब उसे उन लोगों की रक्षा करने के लिए एक मुश्किल लड़ाई लड़नी होगी, जिनकी वो परवाह करती है #ब्रह्मराक्षस 2 #निक्की शर्मा हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article