/mayapuri/media/post_banners/0bea8d784d21837b9f0c2fbe6e5a5d6ee36d42bb0a95b90f45faccba5bd4cc9c.jpg)
फिल्म बंटी और बबली 2 से सैफ अली खान और रानी मुखर्जी का पहला लुक शेयर किया गया है। शेयर किए गए पोस्टर लुक में रानी और सैफ को एक मीडिल क्लास कलप दिखाया गया है। साथ ही दोनों को 40s का ऐसा कपल दिखाया गया है जहाँ सैफ वापस उस ऐज में दिखने की कोशिश करता है।
सैफ(राकेश उर्फ बंटी) को हाथ में गैस सिलेंडर उठाए कसरत करते देखा जा सकता है। वहीं रानी मुखर्जी यानी की (विमी उर्फ बबली) उसके कमर पर उसका साइज नाप रही है।
सैफ ग्रे कलर के ट्रेक पेंट और टी’शर्ट में देखा जा सकता है। वहीं रानी मुखर्जी को ग्रीन कलर के साड़ी में देखा जा सकता है।
दोनों frustrated कपल के रोल में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में रानी और सैफ के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ नज़र आने वाले हैं। दोनों का किरदार फिल्म में जूनियर बंटी और बबली का होगा।
फिल्म वरुण वी शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है जो 19 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा।