क्याi नियति को वाकई में चुनौती दी जा सकती है, समांतर ने उठाये सवाल By Mayapuri Desk 29 Jun 2021 | एडिट 29 Jun 2021 22:00 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हो यदि आपको पता चले कि कोई शख्स ऐसा है जो आपकी जैसी जिंदगी जी चुका है और उसके कर्म आपका भविष्य हो सकते हैं? एमएक्स ऑरिजिनल सीरीज समांतर 2 की कहानी कुछ ऐसी ही है, जिसमें दो लोगों कुमार महाजन (स्वप्निल जोशी) और सुदर्शन चक्रपाणि (नीतिश भारद्वाज) की समांतर जिंदगी को दिखाया गया है। इन दोनों की जिंदगी एक जैसी है और शायद उनकी किस्मत भी। भविष्य में क्या होने वाला है, यदि आपको यह पहले से ही पता चल जाये, तो आप होने वाली घटनाओं को रोकने और अपनी तकदीर को अपने सपनों जैसा बनाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन क्या कोई नियति को चुनौती दे सकता है और उससे जीत सकता है? इस दिलचस्प थ्रिलर के दूसरे सीजन की शुरूआत कुमार के हर दिन चक्रपाणि की डायरी का एक पन्ना पढ़ने के साथ होती है। इसे पढ़कर कुमार को अपने भविष्य का पता चलता है और वह एक योजना के अनुसार काम करते हुये नियति को पराजित करता हुआ भी नजर आता है। लेकिन एक रहस्यमी महिला (सई तमहानकर द्वारा अभिनीत) के उसकी जिंदगी में आने की भविष्यवाणी कुमार की योजनाओं पर पानी फेरती दिखाई देती है और चीजें उसके काबू से बाहर हो जाती हैं। नियति के अनजान रास्तों के बारे में बात करते हुये, स्वप्निल जोशी ने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर, मेरा मानना है कि कड़ी मेहनत और लगन से आप अपनी किस्मत खुद लिख सकते हैं। लेकिन वास्तव में एक यूनिवर्सल शक्ति भी हमारे आस-पास मौजूद होती है, जो उन स्थितियों से निपटने में अहम भूमिका निभाती है, जो कभी-कभी हमारे नियंत्रण में नहीं होतीं। कुमार का मेरा किरदार चक्रपाणि के कर्म को चुनौती देने का प्रयास कर रहा है, ताकि अपनी नियति को काबू में कर सके। लेकिन क्या वह इसमें कामयाब हो पायेगा या नहीं, यह तो प्रशंसकों को 1 जुलाई को ही पता चल पायेगा।” जाने-माने अभिनेता नीतिश भारद्वाज ने कहा, “हम जो कर्म करते हैं और जो फैसले लेते हैं, ‘नियति’ उसी का परिणाम है। इसलिये निष्पक्ष रूप से सिर्फ अपने कर्म पर ध्यान दें और नियति का फल भोगें।” 10 एपिसोड वाले इस थ्रिलर में पता चलेगा कि यह रहस्यमयी महिला कौन है और क्या कुमार की किस्मत वैसी ही होगी, जैसा चक्रपाणि ने अपनी डायरी में लिखा है। मराठी थ्रिलर के इस सीजन को हिन्दी, तमिल और तेलुगू में भी डब किया जायेगा और यह सभी भाषाओं में गुरूवार 1 जुलाई को एक साथ लाइव होने जा रहा है, सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर। हिंदी और मराठी भाषा में प्रोमो यहां देखें #Mx Player #Swwapnil Joshi #Kumar Mahajan #Kumar Mahajan (Swwapnil Joshi) #MX Original Series Samantar 2 #Nitish Bharadwaj #Sudarshan Chakrapani #Sudarshan Chakrapani (Nitish Bharadwaj) #Swwapnil Joshi and Nitish Bharadwaj हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article