/mayapuri/media/post_banners/0835de6c9c875945efb0687b7c22c31e0835d6888df887e2672b66e8f8e7f5de.jpg)
महाराष्ट्र में मूवी थिएटर एक बार फिर से खुलने के बाद से ही कई फिल्म निर्माता अपने लंबे समय से होल्ड की हुई फिल्मों की रिलीज की घोषणा अब करने लगे हैं। वहीं इन्हीं में से एक है, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी। यह फिल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।
/mayapuri/media/post_attachments/a51f4a38485367848f4ecc00d18e789b8718baf072c0bc44d1d6ed6807120b32.jpg)
आपको बता दें कि, जब से फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज किया गया है तब से ही इस फिल्म के प्रति दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है। वहीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर 6 जनवरी को मच अवेटेड फिल्म आरआरआर के साथ रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।
/mayapuri/media/post_attachments/e243d6d0f668cd93ae96617e480b02a6a7b1a61781b1b43167abf99b08099f23.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8165b43819a4f79886bbc5b1de5a7f7d25fe53b3b4d95c485c740624e122dc79.jpg)
वहीं डेट क्लैश होने की वजह से आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। निर्माताओं ने घोषणा की है कि 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजय लीला भंसाली और डॉ. जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म 18 फरवरी 2022 को रिलीज होगी।' वहीं इस फिल्म की घोषणा संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट की है।
- मुस्कान मनचंदा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)