Advertisment

आलिया भट्ट की दो फिल्मों के बीच हुआ क्लैश

New Update
आलिया भट्ट की दो फिल्मों के बीच हुआ क्लैश

मचअवेटेड फिल्म आरआरआर की रिलीज़ डेट सामने आई है। फिल्म अगले साल 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में मुख्य रोल में अभिनेता राम चरण, जूनीयर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट नज़र आएंगे। इस फिल्म को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है।

Advertisment

तरण आदर्श ने फिल्म की जानकारी देते हुए लिखा- “इंतजार खत्म हो गया है ... राजामौली ने 'आरआरआर' रिलीज की तारीख को अंतिम रूप दिया: 7 जनवरी 2022 ... बहुप्रतीक्षित #RRRMovie - #SSRajamouli द्वारा निर्देशित - 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी ... सितारे #JrNTR, #RamCharan, # अजय देवगन और #आलिया भट्ट। #DVVMovies #PENMovies #RRR # RRROnJan7th”

इसके साथ ही आपको ये बता दें कि इस डेट पर यानी 6 जनवरी को आलिया भट्ट की ही फिल्म गंगूबाई काड़ियाडवाड़ी रिलीज़ होने वाली हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म में अजय देवगन भी नज़र आएंगे।

Advertisment
Latest Stories