आर्यन खान के लिए कोर्ट की तरफ से एक राहत भरी खबर आई है. NDPS कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि आर्यन खान को उनका पासपोर्ट लौटा दिया जाए. यानी अब आर्यन खान देश से बाहर भी जा सकते हैं. वेबसाईट Live Law के अनुसार जज वीवी पाटिल ने आर्यन खान के बेल बॉन्ड को कैंसिल कर दिया. कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा “जांच में मौजूदा एप्लिकेंट सहित छह लोगों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी क्योंकि उनके खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिले थे. NCB की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा दिए गए नो ऑब्जेक्शन के मद्देनज़र बेल बॉन्ड्स को कैंसल करने की प्रार्थना की इजाज़त दी जानी चाहिए और एप्लिकेंट का पासपोर्ट रिलीज किया जाना चाहिए.”
आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हिरासत में लिया था. 2 अक्टूबर की रात को मुंबई के पास एक क्रूज शिप में NCB ने छापा मारा था और उसके बाद ही आर्यन खान सहित कुछ और लोग अरेस्ट किए गए थे. जमानत पर छोड़े जाने से पहले आर्यन खान को 28 दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया था. इसी साल मई महीने में NCB ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी. ये भी मेंशन किया गया था कि आर्यन खान के खिलाफ पर्याप्त सुबूत नहीं मिले थे.
इस अपडेट के अलावा भी आर्यन खान का नाम हाल में ख़बरों में बना हुआ है. खबरें ये चल रही हैं कि ‘कॉफ़ी विद करण सीज़न 7’ में आर्यन खान की मम्मी गौरी खान भी आएंगी. ये अटकलें लगाईं जा रही हैं कि शायद शो पर वो आर्यन के केस से जुड़ी बात भी करें. इस पूरे मामले में अभी तक शाहरुख़ या गौरी की तरफ से ज्यादा कुछ सुनने को नहीं मिला है. तो लोग इंतजार क्र रहे हैं कि शायद शो पर गौरी कुछ बताएं.
आपका इस पूरे मामले के बारे में क्या सोचना है, हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइएगा.