/mayapuri/media/post_banners/22ec941d16bfbe4aa2ca32df5b81704df245483493b73a6d9ce638d409581174.jpg)
Tips Official ने नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया। इस सांग का टाइटल Ek Bewafa है। यह सांग अक्षय कुमार, करीना कपूर,अनिल कपूर और सुष्मिता सेन की फ़िल्म बेवफ़ा का रीमेक है।
इस गाने में क्रिस्टल डी'सूजा, सिद्धार्थ गुप्ता और अक्षय करोडिया नज़र आये है। इस गाने को समीर खान ने गाया है। इस सांग में देखा जा सकता है कि क्रिस्टल अपने पति जो इस सांग में सिद्धार्थ है, उनके साथ एक पार्टी में गई है जहां उसकी मुलाकात अक्षय से होती है। उसी पार्टी में समीर खान गाना गा रहे होते है। क्रिस्टल, अक्षय से इम्प्रेस हो जाती है। उसके साथ डांस करती है।
सिद्धार्थ को यह सब सही नहीं लगता और जब को क्रिस्टल को ढूंढता है तो वो गायब रहती है। सिद्धार्थ उसे अक्षय के साथ देखता है और उससे रिश्ता तोड़कर चला जाता है।
सांग Ek Bewafaa में क्रिस्टल ग्रीन कलर के ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रही होती हैं वहीं सिद्धार्थ और अक्षय ब्लैक कलर के सूट में डैशिंग लग रहे होते हैं।
क्रिस्टल के काम की बात करें तो वो फ़िल्म चेहरे में इमरान हाश्मी और अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आने वाली हैं।