Advertisment

दलेर मेहंदी की अनोखी बर्थडे विश, क्या अमिताभ बच्चन तक पहुँच पायेगी?

New Update
दलेर मेहंदी की अनोखी बर्थडे विश, क्या अमिताभ बच्चन तक पहुँच पायेगी?

पॉप म्यूजिक के शेर कहलाये जाने वाले दलेर मेहंदी जो भी करते हैं पूरे जोश के साथ करते हैं. उनका डांस हो या उनकी सिंगिंग, वो जो भी करते हैं पूरी एनर्जी के साथ करते हैं.

इसी तरह आज 11 अक्टूबर की दोपहर दलेर मेहंदी ने सदी के महानायक को अपने ही अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी बेटी रबाब कौर मेहंदी की एक ड्राइंग दिखाते हुए वीडियो बनाया और अमिताभ बच्चन को बहुत बहुत बधाई दी. साथ ही ये भी बताया कि उनकी बेटी रबाब कौर ने, जो मात्र सात साल की है; माता रानी की एक ड्राइंग बनाई है. उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी दुआ दी कि मातारानी की कृपा उनपर बनी रहे. साथ ही वाहेगुरु की मेहर भी उनपर बनी रहे.

?s=20

उनके ट्वीट पर अभी 6 बजे शाम तक मात्र 30 लाइक्स हैं और एक कमेंट है. अब सवाल सौ करोड़ का है कि क्या उनकी ये प्यारी सी अनोखी विश अमिताभ बच्चन तक पहुँच पायेगी? क्योंकि आज करोड़ों भारतवासी और विदेशों से ही उन्हें झोली भर भर के बधाईयाँ दे रहे हैं.

publive-image

Advertisment
Latest Stories