New Update
/mayapuri/media/post_banners/8431e7258c6b3928b4807d27a554561df8c8a1cce0b4985e6f19e5429b003796.jpg)
शो डांस दीवाने 3 के अपकमिंग एपिसोड में सिंगर अलका याग्निक और कुमार सानू नज़र आने वाले हैं। शो की जज माधुरी दीक्षित ने अलका याग्निक के साथ तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित ब्लू कलर की ड्रेस में नज़र आ रही है वहीं अलका याग्निक येल्लो कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अलका याग्निक ने लिखा- “एक स्टनिंग फेस जिसने मेरे गाने को और खूबसूरत बना दिया। साथ मिले हैं। कुमार सानू के साथ। डांस दीवाने पर इस शनिवार। @colorstv पर देखिए।”
अलका याग्निक ने माधुरी के कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है जैसे एक दो तीन, देखा है पहली बार, मेरा दिल भी कितना पागल है, तू शायर है।
कलर्स चैनल ने भी एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें अलका याग्निक और कुमार सानू नज़र आ रहे हैं।
Latest Stories