Dedh Bigha Zameen: प्रतीक गाँधी की फिल्म का पोस्टर रिलीज़
| 18-08-2021 3:30 AM No Views

प्रतीक गाँधी स्टारर फिल्म Dedh Bigha Zameen का पोस्टर रिलीज किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के झांसी में आज शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ खुशली कुमार नज़र आने वाली है।
पोस्टर में प्रतीक को चेक शर्ट में सिंपल एक मिडील क्लास किरदार में देखा जा सकता है। साथ ही पोस्टर में झांसी का पूरा शहर दिख रहा है।इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने लिखा- “प्रतीक गांधी: फिल्मांकन शुरू... #DedhBighaZameen #प्रतीकगांधी स्टारर का टाइटल है, जिसकी शूटिंग आज #झांसी में शुरू हो रही है... कोस्टार #खुशली कुमार... पुलकित द्वारा निर्देशित... #भूषण कुमार, #कृष्णकुमार, #शैलेश_सिंह द्वारा निर्मित और #हंसल मेहता... #फर्स्ट लुक पोस्टर...”
फिल्म पुलकित द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया जा रहा है। फिल्म भूषण कुमार, शैलेश आर सिंह, कृष्णा कुमार और हंसल मेहता ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म के अलावा वो प्रतीक गाँधी Atithi Bhooto Bhava, वो लड़की है कहाँ में नज़र आएंगे। इसके अलावा वो होर्ट स्टारर six suspects में नज़र आएंगे।