/mayapuri/media/post_banners/7390c0a38faf1ca224b2b3ae433365c353f41ea4ac085aaad5348696771f0166.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कल यानी 9 नवंबर को अपनी हिट डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ की 13वीं सालगिरह सेलिब्रेट किया.
/mayapuri/media/post_attachments/9014851f9e3855962900f2ab3ca614367c5cec4e6b503b6751fef4b09265ac61.jpg)
इस फिल्म में शाहरु खान लीड रोल में नजर आए थे. और इस फिल्म को फारह खान ने डायरेक्ट किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/1398fded194cbaccbbc2726832392839745c7aef0d1fe13fcc58dc14cb11192f.jpg)
ओम शांति ओम’ की सालगिरह के खास मौके पर दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर आकाउंट का नाम बदल दिया. और नया नाम 'शांतिप्रिया' अपडेट कर दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/ef005a099a625bf4f9e52a637314ca6cbef51cfb4c0a671c1b4c20053368aba8.jpg)
दीपिका पादुकोण की यह पहली फिल्म है. इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दीपिका की पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
/mayapuri/media/post_attachments/cd9c79ec8ae63bad539d9d3061c8a8498d544dd6ebf99bb23d2194ec5ced2791.jpg)
एक्ट्रेस ने उस फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
/mayapuri/media/post_attachments/7aa83cb3b1d4ef734e3895547cd97ce9e41dfbd236dacade755c104ccfa4d76f.jpg)
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण के अलावा शाहरुख खान , फराह खान और अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d35e3d1ed1414cc229f6c623f23ba59b0dae5931b7743aae72bc71875e6671f1.jpg)
दीपिका पादुकोण की वर्कफ्रंट की बात करे तो शकुन बत्रा के अगले अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में वह नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे.
View this post on InstagramOnly & Only Gratitude...🙏🏽 #13YearsOfOmShantiOm #13YearsOfShantiPriya @farahkhankunder @iamsrk
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)