Advertisment

देखिये सोनी सब के नये शो – ‘काटेलाल एंड संस’ की बहनों की एक झलक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
देखिये सोनी सब के नये शो – ‘काटेलाल एंड संस’ की बहनों की एक झलक

सोनी सब लेकर आया है एक नया शो ‘कोटेलाल एंड संस’,जिसमें एक प्रेरणादायी कहानी दिखाई जायेगी। कहानी दर्शकों को विश्‍वास दिलायेगी कि ‘सपने पुरुष एवं महिलाओं में भेद नहीं करते हैं।‘

‘काटेलाल एंड संस’ एक वास्‍तविक कहानी से प्रेरित है। यह धर्मपाल ठाकुर और उसके हेयर सैलून ‘काटेलाल एंड संस’ की कहानी है। यह शो हरियाणा के रोहतक की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है। यह दर्शकों को काटेलाल परिवार में रहने वाले लोगों के जीवन के सफर पर ले जायेगा, खासतौर से धर्मपाल और उनकी प्‍यारी बेटियों-गरिमा एवं सुशीला के।

इस शो में मेघा चक्रबर्ती और जिया शंकर क्रमश: गरिमा एवं सुशीला की भूमिका निभाती नजर आयेंगी। इनके साथ ही प्रतिभाशाली अभिनेता अशोक लोखंडे इस शो में धर्मपाल का किरदार निभायेंगे। गरिमा की हिम्‍मत और सुशीला की ताकत के साथ ये बहनें सामाजिक नियमों को चुनौती देने और अपने सपनों एवं जुनून को सच करने के लिये तैयार हैं।

इस शो के बारे में और जानने की इच्‍छा हो रही है ना? आपको ज्‍यादा इंतजार नहीं करना होगा-तब तक इस शो की एक झलक देखें।

प्रोमो लिंक

Advertisment
Latest Stories