Advertisment

Dhaakad: कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज़ डेट की अनाउंस

New Update
Dhaakad: कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज़ डेट की अनाउंस

हाल ही में कई सारी फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस की गई है। ऐसे में अभिनेत्री कंगना रनौत कैसे पीछे रहती। कंगना ने अपनी फिल्म धाकड़ की रिलीज़ डेट की घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना लुक शेयर किया है।

Advertisment

इस पोस्टर में कंगना को अलग अलग लुक में देखा जा सकता है। दो लुक में उनके बाल छोटे देखे जा सकता हैं। एक लुक में वो रेड कलर के बाल में दिखाई दे रही है। वहीं एक लुक में कंगना नोर्मल ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ, ब्लैक ग्लास लगाया हुआ है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘वह उग्र, वीर और निडर है। #AgentAgni बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है . आपके लिए ला रहा है एक्शन स्पाई थ्रिलर #धाकड़ जो 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी! @दीपकमुकुट @sohamrockstrent @rampal72 @divyadutta25 @razylivingtheblues @smaklai @sohelmaklaiproductions @asylumfilmsofficial @writish1 @chintan.gandhi.376 @krulz59 @dhaakadmovie’

इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नी का रोल प्ले करेंगी। इस फिल्म में उनके अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता नज़र आने वाले हैं।

कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस फिल्म के अलावा तेजस और इमरजेंसी में दिखाई देंगी। आखरी बार वो फिल्म थलाइवी में दिखी थी जिसे काफी पसंद किया गया था।

Advertisment
Latest Stories