/mayapuri/media/post_banners/588e3ee9d5130c8d3d48cec1185f541ead70188b37e7d4595d3ddee23a2e81a7.jpg)
अमेज़न प्राइम वीडियो ने सुपरस्टार धनुष की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कर्णन’के 14 मई को डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की
वी क्रिएशंस के बैनर तले बनी, मारी सेल्वाराज द्वारा लिखी तथा निर्देशित की गई, कलाइपुली एस. थानु द्वारा निर्मित इस फिल्म में धनुष, लाल, योगी बाबू, अझागम पेरूमल, नटराजन सुब्रमण्यम, राजीशा विजयन, गौरी जी. किशन और लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली मुख्य भूमिकाओं में हैं
भारत और 240 देशों तथा क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स 14 मई 2021 से एक्शन ड्रामा ‘कर्णन’ के एक्सक्लूसिव डिजिटल प्रीमियर को स्ट्रीम कर सकते हैं
मुंबई, 10 मई 2021- ‘मास्टर’ के सफल डिजिटल प्रीमियर के बाद, अमेझॉन प्राइम वीडियो ने आज एक और बहुप्रतीक्षित तमिल एक्शन ड्रामा ‘कर्णन’ के एक्सक्लूसिव डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की है। सुपरस्टार धनुष की ‘कर्णन’ 14 मई से अमेझॉन प्राइम वीडियो पर ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्मों के दमदार लाइन-अप में शामिल होने के लिये तैयार है।
एक्शन से भरपूर इस ड्रामा में एक साहसिक किरदार है कर्णन, जिसे धनुष ने अदा किया है। यह फिल्म शानदार एक्टिंग तथा दमदार किस्सागोई का वादा करता है। यह फिल्म एक बहादुर नौजवान कर्णन की जिन्दगी पर केन्द्रित है, जो अपने गांव में लोगों के अधिकारों के लिये लड़ रहा है। इस कहानी में उनके संघर्षों, उनके साथ होने वाले अन्यायों, जातिवाद के विरूद्ध उनकी लड़ाई और उनके गांव में पुलिस की बर्बरता को दर्शाया गया है। भारत और 240 देशों तथा क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स 14 मई 2021 से अमेझॉन प्राइम वीडियो पर ‘कर्णन’ का डिजिटल प्रीमियर देख सकते हैं।
अमेझॉन प्राइम वीडियो पर ‘कर्णन’ के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा से रोमांचित, अमेझॉन प्राइम वीडियो, इंडिया के डायरेक्टर और कंटेन्ट हेड विजय सुब्रमण्यम ने कहा, ‘’अमेझॉन प्राइम वीडियो में हमारा लक्ष्य ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव देने पर केन्द्रित रहा है। हम स्ट्रीमिंग के अनुभव को समृद्ध और संपन्न बनाने के लगातार तरीके खोजते रहते हैं। इसका एक महत्वपूर्ण पहलू है दमदार कहानियां लाना, जो दर्शकों की कल्पनाओं पर खरा उतरने में कभी विफल ना हो। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हालिया तमिल हिट्स, जैसे ‘मास्टर’, ‘मारा’, ‘सूराराई पोटरू’, ‘पुथम पुधु कालाई’, ‘निशब्दम’ आदि की सफलता के बाद हम एक और अत्यंत सराही गई फिल्म ‘कर्णन’ को पूरी दुनिया के फिल्म प्रेमियों के लिये अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस पर लेकर आ रहे हैं।‘’
अपनी फिल्म के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा से उल्लासित, लेखक और निर्देशक मारी सेल्वाराज ने कहा, ‘’मैं जानता था कि यह फिल्म अपने मजबूत कथानक और धनुष के बेहतरीन अभिनय के कारण प्रशंसकों के बीच हिट होने की क्षमता रखती है। अपनी व्यापक पहुंच के कारण अमेझॉन प्राइम वीडियो दर्शकों को कोई भी फिल्म कभी भी और कहीं से भी देखने की सुविधा देता है। वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की यही खूबसूरती है। मैं बहुत रोमांचित हूं कि यह फिल्म 14 मई से अमेझॉन प्राइम वीडियो पर अपना डिजिटल डेब्यू कर रही है।‘’