Advertisment

ध्वनि भानुसाली का नया म्यूजिक वीडियो "राधा" हुआ रिलीज

author-image
By Pragati Raj
New Update
ध्वनि भानुसाली का नया म्यूजिक वीडियो "राधा" हुआ रिलीज

सिंगर ध्वनि भानुशाली का नया म्यूजिक वीडियो “राधा” रिलीज हो चुका है। आज ध्वनि का जन्मदिन है। उनके बर्थडे के मौके पर ये गाना रिलीज किया गया है।

Advertisment

इस गाने में ध्वनि को परफॉर्म करते देखा जा सकता है। इस गाने के रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही इसपर 3 करोड़ के आस पास व्यूज थे।

इस सांग को करण कपाडिया ने डायरेक्ट किया है और गाना टी सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस गाने के लिरीक्स कुणाल वर्मा ने लिखे हैं। हाल ही में इस सांग का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था।

गाने के बारे में बात करते हुए ध्वनि भानुशाली कहती हैं, 'मैंने कई गाने के लिए परफ्रॉम किया है लेकिन ये काफी अलग है। यह प्यार में पड़ने की मासूमियत और पल में खुश रहने को दर्शाती है। इस गाने को शूट करने में मुझे बहुत मजा आया।'

ध्वनि भानुशाली सांग वासते से पॉपुलर हुई थी जो रिलीज होने के बाद एक बिलियन व्यूज क्रोस कर गई थी। इसके बाद वो यूट्यूब पर वह पहली इंडियन बनी जिनके गाने सबसे जल्दी एक बिलिन व्यूज क्रोस हुए थे।

Advertisment
Latest Stories