Advertisment

हॉटस्टार के अपकमिंग शो द एम्पायर से Dino Morea का पोस्टर हुआ रिलीज़

author-image
By Pragati Raj
New Update
हॉटस्टार के अपकमिंग शो द एम्पायर से Dino Morea का पोस्टर हुआ रिलीज़

एक्टर Dino Morea का ‘द एम्पायर' से पहला लुक सामने आ चुका है। Dino ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर कर अपना लुक रिवील किया है। इस लुक में वो एक खूंखार राजा के तरह दिखाई दे रहे हैं। उनके अटायर को बालों से वो काफी डेंजर्स नज़र आ  रहे हैं।

Advertisment

इस पोस्टर को शेयर करते हुए Dino Morea ने लिखा- “देखो और एन्जॉय करो। आप #TheEmpire के ताज को नहीं पा सकते। आपको इसे छीनना पड़ेगा। #HotstarSpecial द एम्पायर जल्द आ रहा है, कपिंग सून @disneyplushotstarvip.”

'द एम्पायर' निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मिताक्षरा कुमार द्वारा निर्देशित और मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी (एमे एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित है। इस शो में Dino Morea के अलावा दृष्टी धामी, कुणाल कपूर, शबाना आजमी और श्रीजन श्रीवास्तव नज़र आएंगे।

हॉटस्टार का अपकमिंग शो फीयर 1.0 का भी पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें टिसका चोपड़ा डरी और हैरान नज़र आ रही थी।

हॉटस्टार ने कुछ ही समय पहले रिलीज़ होने वाली सीरीज़ और फिल्मों की जानकारी दी है जिनमें भूज:द प्राइड ऑफ इंडिया, भूत पुलिस, रुद्रा, फीयर 1.0, Escaype Live, हुमन, सिक्स सस्पेक्ट शामिल हैं।

Advertisment
Latest Stories