Advertisment

प्रदीप पांडेय चिंटू को लेकर फिल्‍म बना रहे निर्देशक राम जे पटेल, सूरत में हुआ फिल्म का मुहूर्त

author-image
By Mayapuri Desk
प्रदीप पांडेय चिंटू को लेकर फिल्‍म बना रहे निर्देशक राम जे पटेल, सूरत में हुआ फिल्म का मुहूर्त
New Update

मशहूर निर्देशक – लेखक राम जे पटेल भोजपुरी सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू और मनमोहन मिश्रा को लेकर दो फिल्‍मों का निर्माण कर रहे हैं, जिसका भव्‍य मुहूर्त आज सूरत में धूमधाम से संपन्‍न हो गया है। प्रदीप पांडेय चिंटू फिल्‍म ‘ विद्या रामा’ में नजर आयेंगे, जबकि फिल्‍म ‘किस्‍मत कमाल के’ में मनमोहन मिश्रा होंगे। इन दोनों फिल्‍मों का निर्माण गायत्री प्रोडक्‍शन के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता डी. के. कश्‍यप हैं। इन फिल्‍मों से राम जे पटेल को बेहद उम्‍मीदें हैं। वे कहते हैं कि दोनों फिल्‍में काफी अलग और बेहद मनोरंजक हैं।

प्रदीप पांडेय चिंटू को लेकर फिल्‍म बना रहे निर्देशक राम जे पटेल, सूरत में हुआ फिल्म का मुहूर्त

वहीं, प्रदीप पांडेय चिंटू की कोविड के बाद पहली फिल्‍म ‘विद्या रामा’ होगी, जिसको लेकर उन्‍होंने कहा कि इस फिल्‍म की कहानी उन्‍हें  खूब पसंद आयी है। यह फिल्‍म मेरे लिए बेहतरीन होगी, इसलिए मेरी कोशिश होगी कि मैं अपने निर्माता – निर्देशकों की उम्‍मीद पर खड़ा उतरूं। आज फिल्‍म का मुहूर्त हुआ है। जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग भी होगी। मुझे उम्‍मीद है इस फिल्म को लोग पसंद करेंगे और हमें प्‍यार व आशीर्वाद देंगे। मनमोहन मिश्रा ने भी अपनी फिल्‍म को लेकर उत्‍सुकता दिखाई। कहा कि फिल्‍म बेहतरीन होने वाली है।

प्रदीप पांडेय चिंटू को लेकर फिल्‍म बना रहे निर्देशक राम जे पटेल, सूरत में हुआ फिल्म का मुहूर्त

इससे पहले राम जे पटेल ने बताया कि प्रदीप पांडेय चिंटू स्‍टारर फिल्‍म ‘विद्या रामा’ का म्‍यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। डीओपी वेंकट महेश होंगे। वहीं, मनमोहन मिश्रा स्‍टारर फिल्‍म ‘किस्‍मत कमाल के’ का म्‍यूजिक सावन कुमार ने दिया है। डीओपी हेमंत महेश्‍वरी हैं। इस फिल्‍म में मनमोहन मिश्रा के साथ संजय वर्मा, महेश आचार्य, साहब अली लालधारी भी नजर आयेंगे। जबकि दोनों फिल्‍मों का एडिटिंग गुर्जेंट सिंह करेंगे और फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे।

प्रदीप पांडेय चिंटू को लेकर फिल्‍म बना रहे निर्देशक राम जे पटेल, सूरत में हुआ फिल्म का मुहूर्त

#Ram J Patel #Pradeep Pandey Chintu #Director Ram J Patel #Muhurta #Surat #vidha rama
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe