दीपावली जैसे त्यौहारों की खुशियाँ डबल करने में बॉलीवुड भला कैसे पीछे रह सकता है

New Update
दीपावली जैसे त्यौहारों की खुशियाँ डबल करने में बॉलीवुड भला कैसे पीछे रह सकता है

वो शायद किसी और दुनिया की बात होती होगी जब बिमल रॉय एक ही महीने में अपनी दो फिल्में रिलीज़ कर दोनों को हिट करा लिया करते थे। (दो बीघा ज़मीन, परिणीता)। ये यकीनन किसी और युग की बात होगी जब फिल्म रिलीज़ करने से पहले तारीख कोई शुभ महूरत देखकर तय की जाती थी (के सी बकाड़िया की ज़्यादातर फिल्में), अब का ज़माना तो त्यौहारों के लम्बे वीकेंड को भुनाकर अपनी फिल्म का पहला हफ्त्ता हाई ग्रोसिंग करने का हो गया है।

publive-image

publive-image

ये ‘प्रथा’ कब से शुरु हुई ये तो कोई नहीं जानता पर 1993 की दीपावली पर शाहरुख़ खान ग्रे शेड के विलनिश हीरो बनकर पहली बार दर्शकों के दिलों पर ऐसे छाए थे कि आज तक बरक़रार हैं। यह फिल्म 13 नवम्बर को रिलीज़ हुई थी और दीपावली 12 नवम्बर की थी।

publive-image

एक साल बाद 1995 में अबतक की सबसे लम्बे समय तक चलने वाली फिल्म, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे 20 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी और दीपावली, 24 अक्टूबर की थी।

publive-image

1996 में शाहरुख़ खान को ब्रेक देकर आमिर खान ने 15 नवम्बर को राजा हिन्दुस्तानी रिलीज़ की थी और हर फिल्मी लवर जानता है कि यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। कमाल की बात है कि उस साल दीपावली 11 नवम्बर की थी।

publive-image

अगले साल फिर शाहरुख़ खान अपने लकी फेस्टिवल पर लौटते हुए 31 अक्टूबर 1997 को दिल तो पागल है लेकर आए थे और उस साल दीपावली भी 31 अक्टूबर की थी।

1998 में भी 20 अक्टूबर की दीपावली से ठीक पहले, 16 अक्टूबर को शाहरुख़ खान की फिल्म कुछ कुछ होता है रिलीज़ हुई थी और सुपर-डुपर हिट रही थी।

publive-image

1999 में शाहरुख़ खान की फेमस कॉमेडी फिल्म बादशाह जब अगस्त में ही रिलीज़ हो गयी, तो दीपावली स्लॉट का फायदा उठाते हुए सूरज बडजात्या ने अपनी मेगा-बजट फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ रिलीज़ की। इसमें शाहरुख़ न सही सलमान खान और सैफ अली खान ज़रूर थे। 5 नवम्बर को रिलीज़ हुई ये फिल्म 8 नवम्बर की दीपावली आते-आते ही हिट डिक्लेयर हो चुकी थी।

publive-image

दीपावली पर दर्शकों से मिलने के वादे को भला शाहरुख़ खान मात्र 4 फिल्मों में कैसे भूल जाते, वह फिर सन 2000 में यशराज बैनर के तले बनी फिल्म ‘मोहब्बतें’ रिलीज़ हुई थी और वो फिल्म न सिर्फ ब्लाकबस्टर हुई, बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में वापस स्थापित करने में भी उस फिल्म ने अहम भूमिका निभाई। शाहरुख़ खान की फैन फोलोविंग की तो बात ही क्या, मुहब्बतें के बाद करोड़ों लड़कों ने अपनी हेयर स्टाइल राज आर्यन (शाहरुख़ खान का फिल्म मुहब्बतें में करैक्टर) जैसी कर ली थी।

publive-image

यहाँ तीन साल का गैप लेकर, शाहरुख़ फिर 2004 में यशराज की ही फिल्म रोमांटिक-ड्रामा फिल्म वीर-ज़ारा रिलीज़ हुई थी। इस बार भी, फिल्म की रिलीज़ ठीक दीपावली की तारीख, 12 नवम्बर को थी।

पर इस बार शाहरुख़ के साथ अक्षय कुमार भी इस दीपावली सीजन को भुनाने के लिए एतराज़ नामक फिल्म लेकर आए थे और वह फिल्म भी हिट हुई थी।

publive-image

2005 में शाहरुख़ खान की कोई फिल्म दीपावली पर न आती देख, एक बार फिर अक्षय और सलमान दोनों दीपावली वीकेंड कैश करने के लिए आ गये। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म जहाँ दीपावली के सेम दिन, 2 नवम्बर को रिलीज़ हुई वहीं सलमान खान की फिल्म ‘क्योंकि।।’ 3 नवम्बर पर आई। अफ़सोस की क्योंकि तो कुछ ख़ास न चल सकी पर गरम मसाला बम्पर हिट रही।

publive-image

2006 में अक्षय और सलमान मिलकर दीपावली बोनस बटोरने अपनी फिल्म जानेमन लेकर आ गये, 22 अक्टूबर की दीपावली से दो दिन पहले ही 20 अक्टूबर को जानेमन रिलीज़ हुई लेकिन इनके साथ ही, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान दीपावली पर वापस लौटते हुए अमिताभ बच्चन की फेमस फिल्म ‘डॉन’ का रीमेक लेकर आए और अक्षय सलमान के कंबाइंड एफोर्ट पर भी भारी पड़े। जानेमन जहाँ फ्लॉप फिल्म रही वहीं डॉन सुपर हिट साबित हुई।

publive-image

यह शाहरुख़ खान की दीपावली रिलीज़ में आठवीं फिल्म थी और आठवीं हिट थी।

publive-image

2007 में शाहरुख़ खान अपनी दोस्त फराह खान के डायरेक्शन में ‘ॐ शांति ॐ’ लेकर आए और एक बार फिर सुपर-डुपर हिट रहे। ठीक दीपावली के दिन (9 नवम्बर) को रिलीज़ हुई ॐ शांति ॐ जहाँ सुपर-डुपर हिट हुई वहीं रणबीर कपूर की डेब्यू और संजय लीला भंसाली का ड्रीमप्रोजेक्ट ‘सांवरिया’ मुँह के बल गिरी। ओम शांति ओम भले ही फिल्म सुपरहिट हुई हो पर क्रिटिक्स की नज़र में ये कोई महान फिल्म नहीं थी।

publive-image

publive-image

इसके बाद 2008 में रोहित शेट्टी ने दीपावली पर कब्ज़ा जमाते हुए अजय देवगन एंड पार्टी के साथ गोलमाल रिटर्न्स रिलीज़ की, साथ ही प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की माइल स्टोन फिल्म ‘फैशन’ भी रिलीज़ हुई, कमाल देखिए, ये दोनों ही फ़िल्में सुपर-डुपर हिट रहीं और दीपावली की लम्बी छुट्टियों में फिल्म हिट कराने का बरसों पुराना फार्मूला, बिना शाहरुख़ खान के भी काम कर गया।

publive-image

publive-image

2009 में भी रोहित शेट्टी ने अजय देवगन, संजय दत्त आदि के साथ एक और कॉमेडी फिल्म, आल द बेस्ट रिलीज़ की और ये फिल्म भी सुपर हिट रही। साथ ही, अक्षय और सलमान भी, अलग-अलग फिल्में लिए (मैं और मिसेज खन्ना और ब्लू) दीपावली पर धमाका करने आए लेकिन एक बार फिर, इन दोनों का पटाका सीला निकल गया। ये आख़िरी मौका था जब सलमान खान ने दीपावली पर कोई फिल्म रिलीज़ की थी क्योंकि दीपावली की बजाए 2009 ईद पर उनकी फिल्म वांटेड बहुत बड़ी हिट हुई थी।

publive-image

2010 में दीपावली पर रोहित शेट्टी हैट्रिक मारते हुए फिर अजय देवगन के साथ ‘गोलमाल 3’ लेकर आए और फिर बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्म देने में कामयाब हुए। वहीं पांचवी बार अक्षय कुमार दीपावली पर ‘एक्शन रिप्ले’ लेकर आए और फिर फ्लॉप साबित हुए।

publive-image

2011 में शाहरुख़ खान वापसी करते हुए, रा।वन जैसी मेगा बजट फेंटेसी फिल्म लेकर सिनेमाघरों पर धमाका करने के लिए आए, लेकिन चार साल बाद शाहरुख़ के प्रति फैन्स में वो दीवानगी न रही और फिल्म नेगटिव रेस्पोंस के बाद बड़ी मुश्किल से अपने पैसे निकालने में कामयाब हुई।

publive-image

2012 में फिर एक बार शाहरुख़ खान, यशराज बैनर की बड़ी फिल्म ‘जब तक है जान’ लेकर आए। इस फिल्म में एआर रहमान का संगीत था, इम्तियाज़ अली इसके डायरेक्टर थे, गुलज़ार साहब ने इस फिल्म के गाने लिखे थे और सिवाए गानों के, इस फिल्म का कुछ नहीं चला। फिल्म सिरे से नकार दी गयी और ट्रेड पंडितों को ये वहम होने लगा कि शायद अब शाहरुख़ और दीपावली का संगम सुपरहिट नहीं रहा।

publive-image

2013 में शाहरुख़, सलमान और अक्षय, तीनों से अलग डांसिंग स्टार ऋतिक रोशन ने दीपावली पर अपनी मोस्ट अवेटेड सुपरहीरो फिल्म ‘क्रिष 3’ रिलीज़ की और दीपावली के त्यौहार ने, लम्बे वीकेंड ने, कई हॉलीवुड फिल्मों से कॉपी होने के बावजूद फिल्म को सुपरहिट बना दिया।

publive-image

publive-image

2014 में फिर शाहरुख़ खान, ओम शांति ओम वाले फार्मूला को भुनाने के लिए फराह खान ही साथ दीपावली पर ‘हैप्पी न्यू इयर’ ले आए। पर एक बार जो पब्लिक ने उन्हें नकार दिया तो फिर इतनी आसानी से, इतनी हल्की फिल्म से तो उन्हें एक्सेप्ट करने से रही। नतीजतन हैप्पी न्यू इयर 4 दिन बम्पर कमाई करने के बाद पब्लिक द्वारा नकार दी गयी और शाहरुख़ खान ने संभवत दीपावली पर फिल्म रिलीज़ करने से ही तौबा कर ली। हालाँकि दीपावली हो या ईद, शाहरुख़ खान की फिल्में हिट होनी ही बंद हो गयीं।

publive-image

बहरहाल, क़रीब 10 साल 2015 में फिर सलमान खान ‘प्रेम रतन धन पायो’ नाम से मेगा बजट फिल्म लेकर आए और शायद ‘हम साथ-साथ हैं’ के बाद ये फिल्म रही जो दीपावली पर रिलीज़ हुई और ब्लाकबस्टर हिट भी कहलाई।

publive-image

publive-image

2016 में युवा दिलों की धड़कन रणबीर कपूर करण जौहर के प्रोडक्शन में ‘ए दिल है मुश्किल’ लेकर आए। दूसरी ओर अजय देवगन भी अपने ही प्रोडक्शन की फिल्म ‘शिवाय’ के साथ बड़े पर्दे पर बिना रोहित शेट्टी के, दीपावली का बोनस बटोरने के लिए पहुँच गये। किस्मत से यह दोनों फिल्में ही ठीक-ठाक बिजनेस करने में कामयाब हो गयीं, हालांकि ‘ए दिल है मुश्किल’ कमाई में और क्रिटिक द्वारा तारीफों में, सिक्के के दोनों पहलुओं में शिवाय से आगे रही।

publive-image

2017 में रोहित शेट्टी फिर एक बार अजय देवगन के साथ गोलमाल का चौथा चैप्टर लेकर आ गये और फिर बिना किसी शक-ओ-शुबह के, फिल्म बम्पर हिट करवाने में कामयाब रहे।

publive-image

हमेशा क्रिसमस पर दर्शन देने वाले आमिर खान, अमिताभ बच्चन के साथ 2018 में ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ जैसी महाउबाऊ फिल्म लेकर थिएटर में जितनी ख़ुशी से आए, उतनी ही उदासी के साथ हफ्ते भर के अन्दर आउट हो गये। दो सौ करोड़ से ज़्यादा के बजट में बनी यह फिल्म औंधे मुँह गिरी।

publive-image

2019 फिर एक बाद हिम्मत करते हुए अक्षय कुमार हाउसफुल का चौथा अध्याय लेकर आए और लाख बुराइयों के बावजूद फिल्म अच्छा पैसा कमाने में कामयाब रही।

publive-image

2020 तो आप जानते ही हैं, कोरोना संक्रमण के चलते जो भी फिल्में दर्शकों तक पहुँची वो ओटीटी के माध्यम से ही पहुँची।

बाकी सलमान खान वांटेड के बाद दीपावली की बजाए ईद पर फिल्म रिलीज़ करने लगे, उनकी सुपरहिट फिल्म्स दबंग (2010), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), किक (2014), ब्लाकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान (2015), सुलतान (2016) और सुपरफ्लॉप फिल्म भारत (2019) ईद पर ही रिलीज़ हुईं और इनमें भारत को छोड़ दें तो सब बॉक्स ऑफिस का मीटर तेज़ चलाने में कामयाब रहीं।

publive-image

ओटीटी के जमाने में इस साल राधे भी ईद पर ही रिलीज़ की गयी लेकिन फिल्म डब्बा गोल रही, सिरे से नकार दी गयी लेकिन आज भी ईद पर दर्शकों को सलमान खान की किसी अच्छी फिल्म का इंतज़ार रहता है।

publive-image

वहीं परफेक्शनिस्ट कहलाये जाने वाले स्टार आमिर खान साल के अंत में क्रिसमस पर अपनी हाज़िरी लगाते गजिनी (2008), 3 इडियट्स (2009), धूम 3 (2013), पीके (2014) रिलीज़ कर ब्लाकबस्टर हिट दे चुके हैं। हालाँकि पिछले 2 साल से वह अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ क्रिसमस पर ही रिलीज़ करना चाहते हैं लेकिन कभी कोरोना तो कभी फिल्म का बढ़ता पोस्टप्रोडक्शन, उन्हें रिलीज़ नहीं करने दे रहा। 2021 क्रिसमस में यह फाइनल था कि लाल सिंह चड्ढा ज़रूर रिलीज़ होगी, लेकिन अब नई रिलीज़ डेट के मुताबिक फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।

publive-image

बात इस बार की दीपावली की करें तो 2017 (गोलमाल 4) के बाद फिर रोहित शेट्टी इस दीपावली पर अक्षय, रणवीर सिंह और अजय देवगन के साथ सूर्यवंशी लेकर आ रहे हैं। सूर्यवंशी 5 नवम्बर को थिएटर रिलीज़ हो रही है। साथ ही हॉलीवुड के दीवानों के लिए मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ‘इटरनल्स’ भी रिलीज़ हो रही है। ज़ाहिर है दोनों फिल्म्स की फैन बेस बिल्कुल अलग है इसलिए दोनों ही फ़िल्में अपनी अपनी ऑडियंस के साथ दीपावली फेस्टिवल भुनाने में कामयाब रहेंगी। बल्कि सूर्यवंशी के लिए ये सवाल पूछा जा सकता है कि ओटीटी की बढ़ती डिमांड में, क्या रोहित शेट्टी की वही पुलिसगिरी पर बनी एक और फिल्म देखने की ज़हमत दर्शक उठायेंगे या ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर, परिवार के साथ कहीं घूमने-फिरने को पहली तरजीह देंगे?

publive-image

  • सिद्धार्थ अरोड़ा ‘सहर’
Latest Stories