अनन्या पांडे की इषान खट्टर संग नई फिल्म ‘‘खाली पीली’’ दो अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘जी फ्लिक्स’’ पर आ गई है, मगर इससे अनन्या पांडे खुश नहीं है. वास्तव में ‘जी स्टूडियो’ और अली अब्बास जफर ने इसका निर्माण सिनेमाघरों में प्रदर्षन के लिए किया था, मगर ‘कोविड 19’ की वजह से निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफार्म ‘जी फ्लिक्स’ पर दे दी. अब इस फिल्म को देखने के लिए हर दर्षक को 299 रूपए चुकाने पड़ेंगे. यह रकम इतनी ज्यादा है कि अनन्या पांडे को भी यह गम सताने लगा है कि उनकी इस फिल्म को ज्यादा दर्षक नहीं मिल पाएं. गोवा में शकुन बत्रा की नई फिल्म की षूटिंग में व्यस्त अनन्या पांडे ने फोन पर पत्रकारों से अपने इस गम को साझा किया।
फिल्म ‘खाली पीली’ के किरदार की चर्चा करते हुए अनन्या पांडे ने कहा-‘‘मैंने इसमें पूजा का किरदार निभाया है, जो कि एक बदमाश और एक परेशानी पैदा करने वाला है. वह निडर व स्वतंत्र है. इस फिल्म में पहली बार मैंने कुछ स्टंट और एक्शन दृष्य भी किए हैं. मुझे यकीन है कि इसके बाद भविष्य में मुझे एक्शन फिल्मों से जुड़ने का मौका मिलेगा।’’
‘‘कोविड 19’’ के दौरान गोवा में सिद्धांत चतुर्वेदी के संग षूटिंग करने से पहले वह डर रही थी. खुद अनन्या बताती हैं-‘‘सच कहॅूं तो शुरू में मैं इस महामारी के बीच में शूटिंग करने से डर रही थी. पर जब मैं सेट पर पहुंची, तो सुरक्षा के उपाय देखकर निष्चिंत हो गयी।‘‘