/mayapuri/media/post_banners/c4af68f8f768e027802a3679136e487ebbe2796738f16f9a1d60953e464ea4eb.jpg)
चंड़ीगढ़ की हरनाज़ संधू के सर मिस यूनिवर्स का ताज सज गया है। वहीं 21 साल बाद यानी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और एक्ट्रेस लारा दत्ता के बाद अब हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मीता सेन ने साल 1994 में और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में ये खिताब अपने नाम किया था।
यह 70वीं मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता थी जो कि सोमवार सुबह इजराइल के इलियट में आयोजित की गई थी। वहीं पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका के सभी प्रतियोगियों को हराकर हरनाज संधु के नाम ये खिताब सजा।
आपको बता दें कि, मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा द्वारा हरनाज संधू को यह ताज पहनाया गया है। वहीं हरनाज संधु चंडीगढ़ बेस्ड मॉडल है जिसने पहले मिस दीवा 2021 का खिताब भी जीता था।
हरनाज संधु महज 17 साल की उम्र से ही इन ब्युटी प्रतियोगिताओं में भाग लेती आ रही है। हरनाज शुरू से ही एक अलग मुकाम हासिल करना चाहती थी और उन्होंने कर दिखाया है। इसी के साथ हरनाज केवल अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान का नाम रौशन किया है।
तस्वीरें यहाँ देखे