/mayapuri/media/post_banners/c8627aee13e251a4a79d006f98ab37658e025bce360589dab546722716e93ef5.jpg)
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी की रस्में शुरू कर दी हैं, वह मुंबई के एक बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ तीन साल से अधिक समय तक रिश्ते में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, पिछले वीकेंड में इस जोड़े ने एक शानदार मेहंदी और सगाई पार्टी रखी थी जिसमे उनके परिवार और कुछ खास चुनिंदा दोस्तों को देखा गया था।
/mayapuri/media/post_attachments/05d99fb5bd3d6ca069e10e0b3851f8ba6a7d990c85e53fed9a0c63dd5da712f0.jpg)
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरो भी अपने फैंस के लिए शेयर की हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा 'The love we share makes my mehndi looks so beautiful… so meaningful… so memorable ❤️'
/mayapuri/media/post_attachments/b3c5942f6e27b0435b1fb54a70153b7e03d030af6912a26932e8240bd991f6db.png)
जैसा कि हम इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे और उनके होने वाले पति विक्की जैन को अपनी शादी के उत्सव का सबसे अच्छा आनंद लेते हुए देख सकते हैं, आपको बता दे की अंकिता और विक्की ने अपनी मेंहदी सेरेमनी के दौरान एक ही तरह का आउटफिट कैरी किया हुआ है।
अंकिता लोखंडे ने बहुत ही सुंदर लंहगा पहना है और उसके साथ उन्होंने बेहद ही सुंदर झुमके पहने है। अंकिता का लहंगा सफेद रंग का है और उनके साथ उन्होनें गुलाबी दुप्पटा पहना हुआ है, साथ ही अंकिता के लहंगे पर बहुत ही सुंदर कढ़ाई हो रही है जो कि सभी का ध्यान अपनी ओर खीच रही है। वहीं अंकिता ने कमरबंद भी पहना जो कि उनके इस ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा रहा है, आपको बता दे की बी-टाउन की ये खूबसूरत जोड़ी 14 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधने वाली है।
उनकी खूबसूरत तस्वीरें यहाँ देखे
/mayapuri/media/post_attachments/6d61ec3d95dfa58ec3ad7ff352af8573a0f016b0ffaca70bf24da0e70a2a14a4.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)