हमेशा मीठी मीठी बातें कर अपने दर्शकों को हंसाने वाली ‘नेक्स्ट डोर गर्ल’’ के रूप में मशहूर अभिनेत्री डेलनाज इरानी ने अब अपना कायाकल्प कर लिया है। पहली बार वह सीरियल ‘‘छोटी सरदारिनी’’ में नगेटिब किरदार यानी कि शहर की बुरी लडकी के किरदार में नजर आ रही है। हालांकि वह पूर्णता के साथ अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। लेकिन वह दर्शकों की प्रतिक्रिया से थोड़ी घबराई हुई हैं। उन्हे शक है कि अब तक सकारात्मक किरदारों में उन्हें पसंद करते आ रहे दर्षक अब ‘‘छोटी सरदारिनी’’ में उन्हे नकारात्मक किरदार में पसंद करेंगे या नही..?
1999 में फिल्म ‘‘सीआईडी’’ और टीवी सीरियल ‘‘एक महल हो सपनों का’’ में अभिनय कर फिल्म और टीवी दोनो माध्यम में एक ही समय पर कैरियर की षुरूआत करने वाली अदाकारा डेलनाज ईरानी अब तक -‘कल हो ना हो’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘भूतनाथ’, ‘पेइंग गेस्ट’, ‘आई एक 24’ और ‘माई मदर्स वेडिंग’ जैसी दो दर्जन फिल्मों तथा ‘यस बॉस’, ‘हम सब बाराती’,‘सोनपरी’,‘शरारत’,‘बा बहू और बेबी’,‘कर्म अपना अपना’,‘अकबर बीरबल’,जमाई राजा’,‘पार्टनर्स ट्रबल हो गयी डबल’’सहित 27 सीरियलों में अभिनय करते हुए लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हुए उनका मनोरंजन करती रही हैं। पर पहली बार वह सीरियल ‘छोटी सरदारिनी’ में मार्था का किरदार निभाते हुए कुछ किरदारों को रूलाने वाली हैं.मार्था का विवाह एक पुलिस अधिकारी से हुआ है, जो कि इन दिनों सर्बिया में है।
सीरियल ‘‘छोटी सरदारिनी’ के मार्था की भूमिका की चर्चा चलने पर डेलनाज ईरानी कहती हैं-‘‘मार्था तो एकदम बिच/कुतिया है।दर्शकों से मुझे 25 साल तक मिला प्यार अब इस किरदार के साथ नफरत में बदल जाएगा। क्योंकि मार्था सबसे ज्यादा मतलबी और अशिष्ट चरित्र है।इस तरह का किरदार मैने कभी नहीं निभाया। फिर भी यह एक आदर्श कुतिया है। मैं इसे अपने अभिनय से जीवंत करने की पूरी कोशिश कर रही हूं। टी वी सीरियल के चरित्र इस बात पर आगे बढ़ते हैं कि उन्हे दर्षक किस कदर पसंद करते है। अन्यथा किरदार को अचानक ही खत्म कर दिया जाता है। मैं पहली बार चिंतित हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक बिच है। बहुत ही ज्यादा नकारात्मक किरदार है।पर मैं उम्मीद करती हॅूं कि दर्शक मुझसे नफरत करने की बजाय प्यार ही करेंगें।”
डेलनाज का मानना है कि एक नकारात्मक चरित्र को हमेशा दर्शकों के क्रोध का सामना करता है। क्योंकि ऐसे किरदार के चलते मुख्य जोड़ी के किरदार अपने जीवन में आने वाली परेशानियों का सामना करते हैं।’’
वह आगे कहती हैं- ‘‘सीरियल ‘छोटी सरदारिनी’ के मुख्य किरदारों मेहर और सरबजीत को दर्शककाफी पसंद कर रहे है। मैंने उनके फैन क्लब देखे हैं। मैंने इनके प्रति इनके प्रशसकों का उन्माद देखा है। इन दोनों किरदारों को बेहद पसंद किया जाता है और उनके इतने प्रशंसक हैं कि मुझे इन सब पर यकीन है। इसलिए मुझे लग रहा है कि लोग वास्तव में मुझसे नफरत करने वाले हैं, वैसे भी मेरा चरित्र भी इसी लायक है। मैंने इससे पहले ऐसा कभी किया भी नही है। इसलिए हर दृश्य के फिल्मांकन के बाद मैं अपने निर्देशक से पूछती हूं ‘सर यह ठीक है?‘ और वह हंसते हुए कहते हैं, ‘डेलनाज आप पूरी तरह से अच्छा कर रही हैं। ’तो मैं भी उनकी इस बात पर यकीन कर काम करती जा रही हॅू।’‘
25 वर्ष से लगातार अभिनय करते हुए कई बार पुरस्कार हासिल करने के अलावा जबरदस्त षोहरत बटोर चुकी डेलनाज ईरानी को इस बार दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है। वह कहती हैं-‘‘जी हाँ मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है। जबकि पहली बार नकारात्मक किरदार निभाते हुए मैं आनंद ले रही हूं। पर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित और सुपर नर्वस भी हूं।‘‘