/mayapuri/media/post_banners/5f10d702fabd36dbcd4ca83f9a9bf4fa083570bb6b2787341800833423954803.jpg)
बॉलीवुड के स्टार कपल यानी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब नवविवाहित जोड़े बन गए हैं। वहीं कैटरीना और विक्की ने जब से अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर शेयर की हैं तभी से सोशल मीडिया पर कोहराम सा मच गया है। फैंस कटरीना और विक्की की तस्वीरें देखने के लिए बेहद उत्सुक रहते है। इसी बीच अब कैट-विक्की ने अपनी मेंहदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की है।
आपको बता दें कि, हाल ही में विक्की और कटरीना ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है और ये ठीक वैसे ही है जैसे शादी की तस्वीरों के कैप्शन में दोनों लव बर्ड्स ने फोटो शेयर करते हुए किया था। आप इन तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि, विक्की और कटरीना दोनों ही बहुत खुश हैं और अपनी मेंहदी सेरेमनी का आनंद ले रहे हैं।
वहीं शेयर की हुई तस्वीरों में आप देख सकते है कि, कटरीना कैफ एक रंगीन लहंगे में नजर आ रही हैं। वहीं ये लहंगा सब्यसाची का है। कटरीना रंगीन लहंगे के साथ गहनों से सजी दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ विक्की कौशल एक रंगीन जैकेट के साथ एक बेज़ कुर्ता पायजामा पहने दिख रहे है और कटरीना को टक्कर दे रहे हैं। इन तस्वीरों में विक्की और कटरीना काफी हंसते खेलते दिख रहे है और एक साथ में खूड डांस भी कर रहे है।
उनकी खूबसूरत तस्वीरें यहाँ देखे