मुफ्त जादू दिखा कोरोना के खतरों को समझाएँगे सम्राट शंकर

New Update
मुफ्त जादू दिखा कोरोना के खतरों को समझाएँगे सम्राट शंकर

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर 2021॰ देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले और कोरोना की तीसरी लहर के खतरों को देख,सुप्रसिद्द जादूगर सम्राट शंकर ने लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है। पिछले 45 वर्षों में देश विदेश में करीब 30 हज़ार जादुई शो कर चुके शंकर ने इस जागरूकता अभियान के लिए पाँच राज्यों को चुना है। इसके लिए जादूगर शंकर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में अपने विशेष जादुई शो का निशुल्क प्रदर्शन करेंगे। जहां वह जादू कला से मास्क, साबुन और सेनेटाइजर बनाकर बताएँगे कि इनके नियमित इस्तेमाल से ही  कोरोना से बचा जा सकता है। साथ ही वह लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने की अपील भी करेंगे।

publive-image

सम्राट शंकर कहते हैं-‘मैं जादू से हाथी से कार तक बहुत कुछ गायब कर सकता हूँ। लेकिन कोरोना तभी गायब होगा जब सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना नियमों का पालन करने के साथ वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाई जाएंगी।’

सम्राट शंकर समाज और देश सेवा के लिए बरसों से हजारों चेरिटी शो करके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोश के साथ रेडक्रॉस जैसी संस्थाओं को विशाल धन राशि अर्पित कर चुके हैं। शंकर कहते हैं-‘मुझे यह देख दुख होता है कि कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है। ओमिक्रोन का तूफान तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अनेक लोग कोरोना नियमों को ना मानकर,बेपरवाह घूम रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि ऐसे लोगों की संख्या 10 करोड़ से भी ज्यादा है जिन्होंने वैक्सीन की एक डोज़ लेने के बाद दूसरी डोज़ ली ही नहीं। यह सोचकर कि एक डोज़ से ही कोरोना रुक जाएगा। साथ ही कितने ही लोगों ने वैक्सीन की एक भी डोज़ नहीं ली। इसीलिए मैंने देश के कुछ शहरों में जाकर अपने जादू के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई है।’

publive-image

बता दें सम्राट शंकर के जादूई शो को देश के विभिन्न राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के साथ कई फिल्म सितारे भी देख चुके हैं।

Latest Stories