/mayapuri/media/post_banners/e02982df895afb520c0453e2b990471a9a8a732be7e293a99e53095687c0c719.jpg)
रवीना टंडन अपनी अदाओं से हमेशा से ही फैंस और दर्शकों पर बिजलियाँ गिराती आई हैं। खास बात यह है कि यह सिलसिला अभी-भी जारी है। बात उनकी आवाज़ की हो या उनके दिल छू लेने वाले एक्सप्रेशंस की, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में अपनी छवि स्थापित करने वाली रवीना टंडन अपने फैंस से बहुत प्यार करती हैं, जिसकी झलक वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने से संबंधित पोस्ट्स करके हमेशा ही देती रहती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/599fffc9aa62ee523f8f1a61769401b6678b63e01249ac4d2455f0b7224f1a87.jpg)
हाल ही में उन्होंने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू के माध्यम से अपने कुछ बहुत ही खूबसूरत क्लोज़ अप्स पोस्ट किए हैं, जिसमें वे हँसती-खिलखिलाती किसी परी के समान दिखाई दे रही हैं। इसमें कैप्शन के साथ वे कहती हैं: 'अच्छे बालों के साथ दिन ऐसे होना चाहिए। #rarity'
फैंस को भी ये फोटोज़ काफी पसंद आ रहे हैं, जिन पर कुछ यूजर्स कमेंट करके कहते हैं: “चुरा के दिल मेरा, गोरिया चली... खूबसूरत बाल... रेव रेव रेविशिंग रवीना” एक ने लिखा 'बालों से गोली मारे लड़की कमाल”
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)