Advertisment

18 Years Of Koi Mil Gaya: ऋतिक रोशन ने जादू को विश किया बर्थडे

author-image
By Pragati Raj
New Update
18 Years Of Koi Mil Gaya: ऋतिक रोशन ने जादू को विश किया बर्थडे

अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर फिल्म ‘कोई मिल गया’ का 8 सक्सेसफूल इयर सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर की है। एक तस्वीर में जादू नज़र आ रहा है और दूसरे में जादू के साथ ऋतिक भी दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “रोहित और व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन को खुशियों और जादू से भरने वाले के लिए। उसने रोहित का हाथ पकड़ा, उसके जख्मों को ठीक किया और उसे चमत्कारों में विश्वास दिलाया।“

उन्होंने आगे लिखा “जादू केवल 3 साल का था जब उसने रोहित के जीवन में प्रवेश किया। 18 साल बीत चुके हैं, वह आज 21 साल के हो गए हैं। कभी-कभी मैं सोचता हूँ कि आज वह कैसा दिखता होगा! आप लोग क्या सोचते हैं ? जन्मदिन मुबारक हो जादू!”

फिल्म ‘कोई मिल गया’ में रोहित(ऋतिक रोशन) नाम का एक लड़का जिसका उम्र बढ़ता तो है लेकिन दिमागी रूप से वो बच्चा रह जाता है। अपने पिता का कंप्योटर निकाल कर उसे सीखने की कोशिश करता है। दूसरी दुनिया से बात होने के बाद एक स्पेस शिप आती है जिससे जादू रोहित की जिंदगी में आता है और उसकी लाइफ बदल जाती है। इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा नज़र आई थी।

कोई मिल गया के बाद फिल्म कृष और कृष 3 आ चुकी है। अब ऋतिक ने अपनी अगली फिल्म कृष 4 की तैयारी शुरू कर दी है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में नज़र आने वाले हैं।

Advertisment
Latest Stories