/mayapuri/media/post_banners/7efe9c8e9ab103dcd0810792b19be7f12f547818ecf3b23fd70992e24ce81553.jpeg)
मच अवेटेड फ़िल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जैसा सलमान खान ने प्रॉमिस किया था ट्रेलर 11 बजे आज यानी की 22 अप्रैल को आउट कर दिया गया।
ट्रेलर में दिखाया गया कि मुम्बई में ड्रग्स की वजह से युथ बर्बाद हो रहा है जिसके पीछे एक बड़े गुंडे का हाथ होता है जिसका रोल रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं। इसके बाद ड्रग्स को मुम्बई से ख़त्म करने के लिए एंट्री होती है राधे उर्फ सलमान खान की।
/mayapuri/media/post_attachments/7f5d1d18f6258517459a254ea88a8381cb95e518306f5f8fd32543b4ea12be9b.jpg)
फ़िल्म राधे सलमान खान की फ़िल्म वांटेड का दूसरा पार्ट है जिस वजह से सलमान खान को उनका सिग्नेचर डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता है- 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी इसके बाद मैं अपने आप की भी नहीं सुनता।'
/mayapuri/media/post_attachments/daf9d491028bd6475ffeb4e855d0cf0df8fca4205b0299d2dd972f9a52432900.jpg)
इसके अलावा ट्रेलर में कई डायलॉग्स सुनने को मिले। सलमान खान और रणदीप हुड्डा का एक्शन सीन्स भी ट्रेलर में दिखाया गया।
एक्टिंग की बात करें तो सलमान खान अपनी फ़िल्म वांटेड के तरह ही इसमें भी वैसे ही एक्टिंग करते दिखें वही रणदीप हुड्डा की डायलॉग डिलीवरी अच्छी है।
/mayapuri/media/post_attachments/659344850e12dd5b987fa216d736227279779650291d4e5a2d5290c55fdbdba7.jpg)
फ़िल्म में इन दोनों के अलावा अभिनेत्री दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे जिनकी थोड़ी झलक ट्रेलर में दिखाई गई है।
फ़िल्म 13 मई को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। फ़िल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)